जैसलमेर

संभागीय आयुक्त ने ली वीसी, कोविड प्रबंधन के संबंध में चर्चा

संभागीय आयुक्त ने ली वीसी, कोविड प्रबंधन के संबंध में चर्चा

जैसलमेरMay 04, 2021 / 09:55 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर. संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक के साथ ही उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ वीसी ली। इस दौरान जिले में कोविड.19 के प्रबंधन के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेड्स की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता के बारें में विस्तार से जिला कलक्टर से चर्चा की। संभागीय आयुक्त ने जिला कलक्टर से कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ ही उपयुक्त ऑक्सीजन का उपयोग हो, इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने जिले में किये जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे को प्रभावी ढंग से कराने के साथ ही टीकाकरण कार्य की प्रगति एवं प्रतिदिन लिए जा रहे सैम्पल जांच की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बढ़ते मरीजों को देखते हुए जरूरत के अनुसार बेड्स की व्यवस्था करेंए वहीं कोविड केयर सेन्टर की स्थापना करें एवं वहां पर भी समय रहते सभी व्यवस्थाएं कर दें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर की भी व्यवस्था की जा रही हैं ताकि मरीजों को इनके माध्यम से भी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जा सकें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला कोविड प्रभारी एवं सचिव यूआईटी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेआर पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस श्यामसुन्दरसिंह उपस्थित थे।

Home / Jaisalmer / संभागीय आयुक्त ने ली वीसी, कोविड प्रबंधन के संबंध में चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.