जैसलमेर

कोरोना वायरस: कलक्टर व एसपी ने आधी रात बाद किया दौरा, जांची तमाम प्रबंधों की जमीनी हकीकत

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऐहतियाती उपायों के साथ ही लॉक डाउन की पूरी-पूरी एवं कड़ाई से पालना कराने के लिए जिले भर में युद्धस्तर पर तमाम गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है और पूरा प्रशासन अलर्ट है।

जैसलमेरMar 28, 2020 / 06:31 pm

Deepak Vyas

कोरोना वायरस: कलक्टर व एसपी ने आधी रात बाद किया दौरा, जांची तमाम प्रबंधों की जमीनी हकीकत

जैसलमेर. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऐहतियाती उपायों के साथ ही लॉक डाउन की पूरी-पूरी एवं कड़ाई से पालना कराने के लिए जिले भर में युद्धस्तर पर तमाम गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है और पूरा प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार आधी रात बाद जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लॉक डाउन के दौरान सुरक्षा एवं निगरानी के प्रबंधों का आकस्मिक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुंच कर लॉक डाउन एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के लिए की गई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर नमित मेहता एव पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने आधी रात बाद फतहगढ़.बाड़मेर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों से जानकारी ली। कलक्टर एवं एसपी ने रात डेढ़ बजे जिला मुख्यालय पर संचालित जिला नियंत्रणकक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया और नियंत्रण कक्ष की गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही रिकार्ड देखा और हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर एवं एसपी ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कहा कि वे आकस्मिक निरीक्षण करें और जिले की व्यवस्थाओं की लगातार मोनिटरिंग करते हुए लॉक डाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाए रखें।

Home / Jaisalmer / कोरोना वायरस: कलक्टर व एसपी ने आधी रात बाद किया दौरा, जांची तमाम प्रबंधों की जमीनी हकीकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.