जैसलमेर

‘छह माह तक बच्चों को नहीं दें ऊपरी आहार

– पांच बच्चों को करवाया अन्नप्रासन्न

जैसलमेरOct 19, 2021 / 07:01 am

Deepak Vyas

‘छह माह तक बच्चों को नहीं दें ऊपरी आहार


पोकरण. क्षेत्र के केलावा गांव में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अन्नप्रासन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पांच बच्चों को अन्नप्रासन्न करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता व जिला परिषद सदस्य अब्दुला फकीर ने संबोधित करते हुए कहा कि नवजात बच्चों को छह माह तक मात्र मां का दूध ही देना चाहिए। ऊपरी आहार देने से बचना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से प्रसूति महिलाओं व छोटे बच्चों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। साथ ही प्रशासन गांवों के संग शिविरों के दौरान नियमों में दी गई शिथिलताओं की जानकारी प्राप्त कर अपने कार्य करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश में प्रशासन शहरों व गांवों के संग शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों की वर्षों से लंबित समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। ऐसे में उन्हें शिविरों में पहुंचकर अपने लंबित कार्य निपटाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मनसा है कि अंतिम छोर व ग्रामीण क्षेत्र में बैठे व्यक्ति की समस्या का निस्तारण हो, इसके लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, तहसीलदार बंटी राजपूत, विकास अधिकारी गौतम चौधरी ने भी संबोधित करते हुए शिविरों के दौरान किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने बताया कि नवजात शिशु को छह माह तक ऊपरी आहार नहीं देकर मातृ स्तनपान करवाया जाता है। छह माह बाद विभाग की ओर से अन्नप्रासन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी के अंतर्गत सोमवार को केलावा आंगनबाड़ी केन्द्र की पांच महिलाओं के छोटे बच्चों को अब्दुला फकीर के हाथों से अन्नप्रासन्न करवाया गया। महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के साथ ही विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से अवगत करवाया तथा उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.