scriptनिर्धारित विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन: डॉ. साहू | Effective implementation of the prescribed departmental activities and | Patrika News
जैसलमेर

निर्धारित विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन: डॉ. साहू

-ब्लॉक जैसलमेर की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन

जैसलमेरOct 27, 2021 / 02:19 pm

Deepak Vyas

निर्धारित विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन: डॉ. साहू

निर्धारित विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन: डॉ. साहू

जैसलमेर. शहर के स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में ब्लॉक जैसलमेर की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। डॉ. साहू ने चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों को प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत निर्धारित विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। अभियान अन्तर्गत चिकित्सा संस्थानों के पट्टे जारी करवाने व पानी बिजली के कनेक्शन लेने तथा नि:शक्तता प्रमाण पत्रों के लम्बित आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिष्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना टीकाकरण की प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित 18 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को चिन्हित कर आगामी 30 अक्टूबर 2021 तक टीका लगाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ साहू ने विभागीय कार्मिकों को अपने कार्यक्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से वंचित परिवारों को भी पंजीकृत करवाने, मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 30 अक्टूबर तक 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेन्डाजोल गोली खिलाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में संचालित समस्त विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, संस्थागत प्रसव, लैबर रूम प्रबंधन, प्रसव पूर्व जांच, एमसीएचएन डे, अस्पताल की साफ-सफाई आदि की समीक्षा की गई । उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र में समस्त विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा कार्ययोजना अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।
इनकी रही मौजूदगी
समीक्षा बैठक में जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ बीएल बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. एमडी सोनी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जैसलमेर डॉ. लालचंन्द देवन्दा, डॉ सलीम जावेद, उमेश आचार्य, ब्लॉक जैसलमेर के समस्त चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चतुरसिंह, समस्त एएनएम एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे। डॉ. बीएल बुनकर की ओर से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना की प्रगति की समीक्षा की गई । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. एमडी सोनी ने डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों व हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर्स की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की ।

Home / Jaisalmer / निर्धारित विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन: डॉ. साहू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो