जैसलमेर

लॉक डाउन के बीच पेयजल आपूर्ति को बिजली का झटका

-अनियमितता के साथ दुर्गन्धयुक्त पानी की हो रही आपूर्ति

जैसलमेरMar 28, 2020 / 06:44 pm

Deepak Vyas

लॉक डाउन के बीच पेयजल आपूर्ति को बिजली का झटका

जैसलमेर/नोख. गांव में गत लंबे समय से गंदे व दुर्गन्धयुक्त पानी की आपूर्ति होने से ग्रामीण जल जनित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं तो पेयजल आपूर्ति में बिजली व्यवधान बाधा बन रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। गौरतलब है कि गांव में राजीव गांधी लिफ्ट नहर के पम्पिंग स्टेशन नंबर -2 से पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन से होती है । आपूर्ति स्थल पर ही फिल्टर प्लांट की भी व्यवस्था है, लेकिन फिल्टर प्लांट से आपूर्ति शुरू होने के बाद से आज तक सुचारू रूप से फिल्टर पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अधिकतर समय फिल्टर प्लांट की नियमित देखभाल व सफाई नहीं होने से गंदे और बदबूदार पानी की ही आपूर्ति की जा रही है । इसमें भी आपूर्ति स्थल पर बने स्टोरेज में नहर के पानी को जमा करने के बाद वह और अधिक मटमैला हो जाता है, इसके साथ ही इसमें मच्छर भी पैदा हो जाते है। ऐसा पानी पीने से बीमारियां फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जासकता
कभी था आधार आज लाचार- नोख गांव में परंपरागत पेयजल स्रोत के कुए जोकि कुछ दशक पूर्व नोख ही नहीं सैकड़ों किलोमीटर तक निवास करने वाले लोगों के हलक तर करने का एकमात्र साधन हुआ करते थे, लेकिन कालांतर ने नहर के पानी की आपूर्ति होने के साथ संपूर्ण क्षेत्र में मीठे पानी की आपूर्ति होने लगी तो नोख के कुओं का जल स्तर गिरने के साथ इनका पानी फ्लोराइड युक्त होने से लोगों के लिए परेशानियों का कारण बनता जा रहा था । करीब 7 वर्ष पूर्व विभाग की ओर से नोख को मीठे पानी की आपूर्ति के लिए नहर से जोडऩे के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर योजना को मूर्त रूप दिया गया । इसके लिए राजीव गांधी लिफ्ट नहर के पम्पिंग स्टेशन नंबर दो पर स्टोरेज व फिल्टर प्लांट बनाकर वहां से पाइप लाइन के जरिए नोख को पेयजल आपूर्ति शुरू की गई। बावजूद इसके फिल्टर प्लांट की ओर विभाग व प्रशासन की उदासीनता के चलते आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में नोख के बाशिंदों को गंदे और बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है ।
बिजली बनी बैरन
नोख से करीब 15 किलोमीटर दूर आपूर्ति स्थल के पंपिंग स्टेशन की बिजली आपूर्ति मदासर जीएसएस से जुड़ी होने और लंबी दूरी की लाइन में आए दिन फॉल्ट आने की वजह से पेयजल की आपूर्ति प्रभावित होती रहती है। शनिवार को 3 दिन बाद नोख में पेयजल आपूर्ति शुरू हुई। विद्युत लाइन में फॉल्ट आने की वजह से आपूर्ति बंद हो गई थी। ऐसा अक्सर आए दिन देखने को मिलता है जब विद्युत आपूर्ति बंद होने से नोख की पेयजल आपूर्ति कई दिन तक ठप हो जाती है । ग्रामीणों के अनुसार ऐसे में यदि पम्पिंग स्टेशन को नोख से विद्युत आपूर्ति से जोड़ा जाए तो काफी राहत मिल सकेगी। ग्रामीण अशोक बताते हैं कि नोख में बदबूदार व गन्दे पानी की आपूर्ति होने से लोगों को बीमारियां हो रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.