scriptJAISALMER NEWS- शोभायात्रा के बाद लिया ऐसा संकल्प जिसे लेकर हर कोई हो सकता है… | Events on San Maharaj Jayanti, People of San Samaj | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- शोभायात्रा के बाद लिया ऐसा संकल्प जिसे लेकर हर कोई हो सकता है…

– सैन महाराज जयंती पर हुए कार्यक्रम, बड़ी संख्या में उमड़े सैन समाज के लोग

जैसलमेरApr 14, 2018 / 01:04 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

शोभायात्रा में झलका उत्साह, कुरीतियां मिटाने का संकल्प
पोकरण(जैसलमेर) . सैन समाज के संस्थापक व समाज के आराध्य सैनजी महाराज की जयंती शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मारु सैन समाज धर्मशाला में सैनजी महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना व प्रसादी का कार्यक्रम हुआ। सुबह 7 बजे पुजारी गौतमपुरी की ओर से किए गए पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर दिनभर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन कर सुख समृद्धि, अमन, चैन व भाईचारे के लिए प्रार्थना की।
शोभायात्रा में झलका उत्साह
इस अवसर पर सैन समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा स्थानीय मारु सैन धर्मशाला से रवाना होकर जोधनगर, एको की प्रोल, गांधी चौक, सदर बाजार, फोर्ट रोड, सुभाष सर्किल होते हुए पुन: धर्मशाला पहुंची। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं अपने आराध्य सैनजी महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। समारोह के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
जागरण का हुआ आयोजन
सैनजी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार रात्रि में भजन संध्या व जागरण हुआ। इसमें क्षेत्र के कई भजन गायकों व रसिक श्रोताओं ने पूरी रात हरिकीर्तन किया। रातभर विभिन्न भजनों पर श्रोता झूमते रहे। शुक्रवार सुबह आरती के साथ जागरण संपन्न हुआ।
आमसभा का आयोजन
सैन जयंती के अवसर पर स्थानीय सैन धर्मशाला में समाज अध्यक्ष चैनाराम लोहारकी की अध्यक्षता में आमसभा हुई। इसमें समाज के विकास, उत्थान, धर्मशाला में विकास कार्यों, समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने, नशे की प्रवृत्ति छोडऩे, शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सैन समाज समिति के सचिव मुरलीधर भाटी ने वर्षभर की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सैन समाज विकास समिति के अध्यक्ष देवकिशन भैराणी, मोतीराम सांकड़ा, चनणाराम भणियाणा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोरधनराम, केश कला विकास संस्थान के जिलाध्यक्ष राजकुमार भाटी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अशोक भाटी, क्षौरकार मंडल के अध्यक्ष नारायण सैन, राणाराम लोहारकी, तेजूमल ऊजला, मदनगोपाल, जोगराज, मूलचंद, मनीष, सोनू, गंगाराम राजमथाई, पूंजाराम, दुर्गाराम अजासर, जेताराम जैमला, किशन, अशोक, श्रवण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- शोभायात्रा के बाद लिया ऐसा संकल्प जिसे लेकर हर कोई हो सकता है…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो