scriptआबकारी का डिपो मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार | Excise depot manager arrested red-handed taking bribe of 10 thousand | Patrika News

आबकारी का डिपो मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Mar 06, 2021 10:43:52 am

Submitted by:

Deepak Vyas

– एसीबी ने जैसलमेर में की कार्रवाई- शराब लोडिंग-अनलोडिंग के लिए ले रहा था रिश्वत

आबकारी का डिपो मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

आबकारी का डिपो मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जैसलमेर- शराब लोडिंग-अनलोडिंग के लिए रिश्वत लेने वाला आबकारी का डिपो मैनेजर महेंद्रसिंह 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ा है। ब्यूरो ने उसे राजस्थान स्टेट बेवरेज काॅर्पोरेशन लिमिटेड के जैसलमेर स्थित कार्यालय से शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के दल ने उसके पास से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि बरामद की है। ब्यूरो की यह कार्रवाई नए उपअधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में अंजाम दी गई।
12 हजार पहले ले चुका
ब्यूरो के उपअधीक्षक राजपुरोहित ने पत्रकारों को बताया कि परिवादी श्रमिक ठेकेदार आमसिंह पुत्र चैनसिंह निवासी भूंगरा, तहसील शेरगढ़, जिला जोधपुर ने गत 3 मार्च को इस आशय की शिकायत ब्यूरो में दर्ज करवाई थी कि स्टेट बेवरेज काॅर्पोरेशन का इंस्पेक्टर महंेद्रसिंह पुत्र फूलाराम मेघवाल निवासी गाडाखेड़ा, तहसील भुवाना, जिला झुंझुनूं द्वारा श्रमिकों की ओर से शराब पेटी लोडिंग-अनलोडिंग करने पर प्रति पेटी एक रुपए के हिसाब से और ट्रक चालक द्वारा डाला खोलने व बंद करने पर दी जाने वाली इनाम राशि का पूरे महीने का हिसाब लगाकर गत जनवरी माह में 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। इसमें से 8000 रु. उसने पूर्व में ले लिए। ब्यूरो ने गत 3 मार्च को ही शिकायत का सत्यापन करवाया, उस दिन महेंद्रसिंह ने 4000 रुपए लिए तथा शुक्रवार को बकाया 10 हजार लेते समय वह रंगे हाथों पकड़ा गया। उपअधीक्षक ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोपी महेंद्रसिंह के खिलाफ अग्रिम तौर पर जांच जारी है।
आबकारी का डिपो मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो