जैसलमेर

Video: सिलेण्डर में हुआ विस्फोट, झोंपा व सामान जला

सिलेण्डर में हुआ विस्फोट, झोंपा व सामान जला

जैसलमेरApr 19, 2021 / 05:54 pm

Deepak Vyas

सिलेण्डर में हुआ विस्फोट, झोंपा व सामान जला

बडोड़ा गांव. गांव के एक झोंपे में रविवार को गैस सिलेण्डर में हुए विस्फोट से लगी आग के कारण हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। गांव के मदनसिंह ने बताया कि उनकी माता छोटे भाई श्रवणसिंह के साथ निवास करती है। रविवार को दोपहर अचानक गैस सिलेण्डर में आग लग गई। आग लगते ही परिवारजन दौड़कर घर से बाहर आ गए। कुछ ही देर में सिलेण्डर में तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। जिसकी आवाज सुनकर आस पड़ौस से लोग एकत्रित हुए। धमाके के साथ फटे सिलेण्डर के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए। इस दौरान लगी आग ने पूरे झोंपे को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर जैसलमेर से दमकल व सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा दमकल के पायलट मूलसिंह, फायरमैन महिपालसिंह, भैरुदान, दुर्गेशकुमार ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया। आग से पांच कट्टे गेहूं, पांच कट्टे बाजरी, 19 हजार रुपए नकद व घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।

Home / Jaisalmer / Video: सिलेण्डर में हुआ विस्फोट, झोंपा व सामान जला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.