scriptमृत्युभोज की बजाय इन्दिरा रसोई में जरुरतमंदों को करवाया भोजन | Food served to the needy in Indira Kitchen instead of death table | Patrika News

मृत्युभोज की बजाय इन्दिरा रसोई में जरुरतमंदों को करवाया भोजन

locationजैसलमेरPublished: May 11, 2021 10:07:18 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– पांच समय भोजन करवाकर दिया संदेश

मृत्युभोज की बजाय इन्दिरा रसोई में जरुरतमंदों को करवाया भोजन

मृत्युभोज की बजाय इन्दिरा रसोई में जरुरतमंदों को करवाया भोजन

पोकरण. सरकार की ओर से मृत्युभोज पर रोक लगाने के बाद लोग आगे आकर इस मुहिम का समर्थन कर रहे है। इसी कड़ी में कस्बे के एक परिवार ने मृत्युभोज की बजाय कोरोना संक्रमण की इस महामारी में इन्दिरा रसोई में जरुरतमंदों को पांच समय का भोजन करवाकर मृत्युभोज को बंद करने की पहल का समर्थन किया। गौरतलब है कि हिन्दु समाज में किसी व्यक्ति की मौत पर 12 दिन बैठक व उसके बाद गंगाप्रसादी के नाम पर मृत्युभोज का आयोजन किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रथा चल चुकी है तथा मृत्युभोज करना अनिवार्य हो जाता है। इसी को लेकर सरकार की ओर से मृत्युभोज को बंद किया गया है तथा आमजन से मृत्युभोज नहीं करने की अपील की गई है। इसी के अंतर्गत कस्बे के एक परिवार ने मृत्युभोज का परित्याग करते हुए इन्दिरा रसोई में जरुरतमंदों को पांच समय भोजन करवाया। इस पहल का लोगों ने समर्थन करते हुए परिवारजनों की हौसला अफजाई की है। गौरतलब है कि छंगाणियों की गली निवासी महेशचंद्र छंगाणी की गत दिनों मौत हो गई थी। 12 दिन बैठक संपन्न होने के बाद परिवारजनों ने कोरोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए मृत्युभोज का परित्याग किया। उनकी पत्नी शिक्षिका तारा छंगाणी, पुत्र मनोज व प्रवीण ने मृत्युभोज की बजाय इन्दिरा रसोई में जरुरतमंदों को भोजन करवाने की पहल की। उनकी ओर से रसोई के संचालक को पांच समय के भोजन की राशि जमा करवाई गई। पांच समय का भोजन उनकी ओर से करवाया जाएगा। इस पहल का रसोई के संचालक हबीबुल्ला ने परिवार की हौसला अफजाई करते हुए आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो