scriptJAISALMER NEWS- विकलांगता से मुक्ति के लिए बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की | For the release of disability, children are given two drop of life | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- विकलांगता से मुक्ति के लिए बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

– जैसलमेर में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण अंचलों के अस्पताल व स्कूलों में पिलाई जा रही पोलियो की खुराक
 
 

जैसलमेरMar 11, 2018 / 01:26 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

निकाली पोलियो टीकाकरण रैली
जैसलमेर . राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 2018 के द्वितीय चरण को लेकर शनिवार सुबह 9 बजे स्थानीय स्वास्थ्य भवन परिसर से रैली निकाली गई। इसे डॉ. आरपी गर्ग, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जागरूकता रैली स्वास्थ्य भवन परिसर से गीता आश्रम, कच्ची बस्ती, दूरदर्शन केन्द्र, गीता आश्रम चौराहा, हनुमान चौराहा होते हुए जवाहिर चिकित्सालय पहुंची। रैली के दौरान प्रशिक्षणार्थी छात्राएं अभियान के प्रचार-प्रसार व उपयोगिता से संबंधित नारे लगाते हुई चल रहीं थीं। इस दौरान चिकित्सा विभाग के शांतिलाल शर्मा व अन्य कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- विकलांगता से मुक्ति के लिए बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो