scriptलगातार दो माह से हो रही है गंदे व दुषित पानी की आपूर्ति | For two consecutive months, there is a supply of dirty and dirty water | Patrika News
जैसलमेर

लगातार दो माह से हो रही है गंदे व दुषित पानी की आपूर्ति

– आमजन परेशान, विभाग मूकदर्शक

जैसलमेरOct 28, 2020 / 10:55 am

Deepak Vyas

लगातार दो माह से हो रही है गंदे व दुषित पानी की आपूर्ति

लगातार दो माह से हो रही है गंदे व दुषित पानी की आपूर्ति

पोकरण. कस्बे के सांई कॉलोनी के पिछवाड़े मोहल्ले में गत दो माह से गंदे व दुषित पानी की आपूर्ति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि यहां सप्ताह में एक बार जलापूर्ति की जाती है। बीते दो महिने से यहां हो रही जलापूर्ति के दौरान गंदे व दुषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इस पानी को पीना दूर की बात, इससे हाथ धोना भी मुश्किल हो रहा है। इस पानी में दुर्गंध भी आ रही है। ऐसे में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते गत दो माह से लोगों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। शुक्रवार को सुबह हुई जलापूर्ति के दौरान भी नलों से गंदा पानी आपूर्ति हुआ। कई घरों में कनेक्शन सीधे टांकों में जुड़े होने के कारण पूर्व में संग्रहित पानी भी दुषित हो गया। जिसके कारण अब टांकों को खाली करने और ट्रैक्टर टंकियों से शुद्ध पानी भरवाने की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में गत माह मोहल्लेवासियों की ओर से सहायक अभियंता को ज्ञापन व गंदे पानी से भरी बोतल देकर समस्या के निराकरण की मांग की गई थी, लेकिन एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण मोहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो