जैसलमेर

झोपड़ी में लगी आग से अफरा-तफरी, सामान जला

रामदेवरा. गांव के निकटवर्ती बृजपुरा बस्ती में सोमवार की दोपहर में अचानक रहवासी झोपड़ी में आग लग जाने से झोपड़े में रखा सामान सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।

जैसलमेरMar 02, 2020 / 09:10 pm

Deepak Vyas

झोपड़ी में लगी आग से अफरा-तफरी, सामान जला

जैसलमेर/रामदेवरा. गांव के निकटवर्ती बृजपुरा बस्ती में सोमवार की दोपहर में अचानक रहवासी झोपड़ी में आग लग जाने से झोपड़े में रखा सामान सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बृजपुरा में रहने वाले मांगीलाल पुत्र गोरखराम का रहवासी आवास बना हुआ है। सोमवार को घर के सब लोग नरेगा में काम काज करने के लिए अन्यत्र गए हुए थे। दोपहर डेढ़ बजे के करीब लोगों ने झोपड़ी धू-धू कर जलती देखी। वहां रहने वाले गोपाराम बेलदार, बाबूराम, सरवण, गोरधनराम, मांगीलाल सहित अन्य लोग दौडक़र घटनास्थल पर पहुंचे। वह आस-पास के टांकों से पानी निकालकर 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ऐसे में घर में रखा राशन सामग्री कपड़ा खाद्य सामग्री सहित अन्य प्रकार के घरेलू सामान जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाना रामदेवरा से मुख्य आरक्षक बाबू सिंह सहित पटवारी सहायक सचिव ग्राम पंचायत रामदेवरा आम्बा राम कुमावतए पुरखाराम सहित अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। एकमात्र रहवासी आवास में आग लग जाने से पीडि़त परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे आ गए उनका रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.