scriptJAISALMER NEWS- राजस्थान में यहां बिल पूरा चुकाने के बाद भी अधूरा आता है वोल्टेज | In Rajasthan, the bill still comes incomplete after paying the full... | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- राजस्थान में यहां बिल पूरा चुकाने के बाद भी अधूरा आता है वोल्टेज

कम वॉल्टेज में हो रही बिजली आपूर्ति

जैसलमेरMay 22, 2018 / 09:22 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

मोहनगढ़(जैसलमेर ) . कस्बे में बीते कई वर्षों से बिजली की समस्या बनी हुई है। यहां कम वॉल्टेज में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान हैं। इससे निजात दिलाने के लिए स्थानीय बाशिंदों ने कई बार संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया। इसके बावजूद वॉल्टेज में कोई सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में कस्बे के उतरी हिस्से में आए लोहिया पाड़ा, भील बस्ती, हरिजन मोहल्ला, मुस्लिम मोहल्ले में विद्युत चालित उपकरण खिलौने बने हुए हैं।
इस संबंध में लोहिया पाड़ा, भील बस्ती के अलावा उतरी हिस्से के निवासियों दीनाराम, देऊराम, प्रदीप कुमार, सरदारराम, मदन लाल, मनोहर लाल, जगदीश प्रसाद, ओम प्रकाश, गुमाना राम आदि का कहना है कि भीषण गर्मी में यहां के बाशिंदों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कूलर-पंखे काम नहीं करने से लोगों को परेशानी हो रही है।
खारड़ी में बरकरार बिजली की समस्या
मोहनगढ़ . ऐसे ही कस्बे के रामपुरा व खारड़ी क्षेत्र में बिजली की समस्या लम्बे समय से बनी हुई थी। इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार जिम्मेदारों को कई बार अवगत करवाने पर रामपुरा क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लग पाया, लेकिन खारड़ी में समस्या अब भी बरकरार है।
नहीं सुधरी व्यवस्था
मोहनगढ़ के पास स्थित खारड़ी में अब भी वहीं स्थिति बनी हुई है। यहां के निवासी खुदाबक्स, गाजी खां, दीने खां, साभान खां आदि का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली के कनेक्षन दिए गए है। कुछ समय पूर्व यहां कुछ खंभे गिर गए। इसके चलते खारड़ी की बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है। इस संबंध में विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अवगत करवाया तो उनका कहना है कि यह पंडित दीनदयान उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की लाइन है। इसे संबंधित विभाग दुरुस्त कर सकता है। ऐसे में यहां के बाशिंदे बीते एक माह से अंधेरे में ही निवास कर रहे हैं।
भीषण गर्मी… और यह बिजली कटौती
क्षेत्र में दिनोंदिन गर्मी में इजाफा हो रहा है। साथ ही बिजली कटौती में भी बढ़ोतरी होने के चलते ग्रामीण जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। मोहनगढ़ क्षेत्र में सोमवार को सुबह से ही गर्मी का असर नजर आने लगा था। दोपहर में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके साथ ही सुबह 11 बजे बिजली गुल हो गई। इस से विद्युत चालित व्यवसाय बंद हो गए। साथ ही कूलर पंखे भी बंद हो जाने से ग्रामीणों के लिए भीषण गर्मी से बचाव करना मुश्किल हो गया।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
खारड़ी में बरकरार बिजली की समस्या
मोहनगढ़ . ऐसे ही कस्बे के रामपुरा व खारड़ी क्षेत्र में बिजली की समस्या लम्बे समय से बनी हुई थी। इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार जिम्मेदारों को कई बार अवगत करवाने पर रामपुरा क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लग पाया, लेकिन खारड़ी में समस्या अब भी बरकरार है।
नहीं सुधरी व्यवस्था
मोहनगढ़ के पास स्थित खारड़ी में अब भी वहीं स्थिति बनी हुई है। यहां के निवासी खुदाबक्स, गाजी खां, दीने खां, साभान खां आदि का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली के कनेक्षन दिए गए है। कुछ समय पूर्व यहां कुछ खंभे गिर गए। इसके चलते खारड़ी की बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है। इस संबंध में विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अवगत करवाया तो उनका कहना है कि यह पंडित दीनदयान उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की लाइन है। इसे संबंधित विभाग दुरुस्त कर सकता है। ऐसे में यहां के बाशिंदे बीते एक माह से अंधेरे में ही निवास कर रहे हैं।
भीषण गर्मी… और यह बिजली कटौती
क्षेत्र में दिनोंदिन गर्मी में इजाफा हो रहा है। साथ ही बिजली कटौती में भी बढ़ोतरी होने के चलते ग्रामीण जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। मोहनगढ़ क्षेत्र में सोमवार को सुबह से ही गर्मी का असर नजर आने लगा था। दोपहर में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके साथ ही सुबह 11 बजे बिजली गुल हो गई। इस से विद्युत चालित व्यवसाय बंद हो गए। साथ ही कूलर पंखे भी बंद हो जाने से ग्रामीणों के लिए भीषण गर्मी से बचाव करना मुश्किल हो गया।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- राजस्थान में यहां बिल पूरा चुकाने के बाद भी अधूरा आता है वोल्टेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो