scriptJAISALMER NEWS- राजस्थान के इस गांव में ग्रामीणों ने गांव की प्रतिभाओं को लक्ष्य तक पहुंचाने का लिया जिम्मा | In this village of Rajasthan, talent is taken to reach goal | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- राजस्थान के इस गांव में ग्रामीणों ने गांव की प्रतिभाओं को लक्ष्य तक पहुंचाने का लिया जिम्मा

प्रतिभाओं को पहुंचाएंगे लक्ष्य तक- जागरूकता सेमिनार का हुआ आयोजन

जैसलमेरMar 26, 2018 / 10:23 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

patrika news

पोकरण . क्षेत्र के खेतोलाई गांव स्थित राउमावि में रविवार को समराथल फाउण्डेशन की ओर से जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें जिले के विभिन्न गांवों से आए विश्रोई समाज के युवाओं ने भाग लिया। फाउण्डेशन के सदस्य विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने कहा कि विश्नोई समाज के डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी, सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से समराथल फाउण्डेशन समाज के प्रतिभावान जरूरतमंद छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में सहयोग करता है। सदस्य प्रमोद विश्नोई ने कहा कि इस फाउण्डेशन से जरुरतमंद प्रतिभाओं को फायदा पहुंचेगा। संस्था ऐसी प्रतिभाओं को चिह्नित कर उन्हें देश के उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलवाएगी और उनका खर्चा व नियमित देखभाल भी करेगी। डॉ.पुष्पेंद्र जाणी, अधीक्षण अभियंता भैराराम विश्नोई, सरपंच नाथूराम विश्नोई, व्याख्याता हजारीराम विश्नोई, व्याख्याता उदाराम विश्नोई, शिवप्रताप विश्नोई ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मांगीलाल जाणी, पूनाराम, भागीरथराम विश्नोई, सुआ विश्नोई, विनोद विश्नोई, सुनील विश्नोई, सुखराम विश्नोई, अशोक विश्नोई, विकास विश्नोई सहित विश्नोई समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
एक शाम हरसिद्ध के नाम
बडोड़ा गांव . मूलाना स्थित परमार वंश की कुलदेवी हरसिद्धि माता के निर्माणाधीन मंदिर में शनिवार को एक शाम माता हरसिद्धि के नाम भजन संध्या हुई। इसमें भजन गायक खमाणदान देथा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बृजपालसिंह सोढ़ा, आसकरसिंह परमार विजाबा, कांभूराम सोलंकिया, भानाराम, हुकमसिंह, सांगसिंह आदि ने भजन पेश किए।
विश्वकर्मा शिक्षा परिषद की बैठक
जैसलमेर . सुथार पाड़ा स्थित विश्वकर्मा सुथार समाज भवन में रविवार को अध्यक्ष दीनाराम धारवी की अध्यक्षता व खेताराम नेहड़ाई के मुख्य आतिथ्य में विश्वकर्मा शिक्षा परिषद की बैठक हुई। सह मीडिया प्रभारी सुनील धीर ने बताया कि इसमें पूर्व कार्यकारिणी का विस्तार तथा नए पदों का सृजन कर अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए। इसमें अतिरिक्त सचिव रामलाल नेहड़ाई, सह खेल प्रभार दलपत खुहड़ी, सह मीडिया प्रभार सुनील धीर, सह पुस्तकालय प्रभार जोगाराम को दिया गया। आगामी दिनों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पर सहमति बनी। अध्यक्ष दीनाराम धारवी ने शिक्षा परिषद के पंजीयन से संबंधित सभी कार्रवाई तीन दिन में पूर्ण करने की बात कही।
संरक्षण सदस्यों में चंदन सोनू, भंवर देवीकोट, प्रताप धीर, मोहन बडोड़ागांव ने मदद की बात कही। खेताराम ने संबोधित किया। संगठन मंत्री गनपत मूलाना ने जिले के सुथार समाज के कक्षा 6 से आगे अध्यनरत विद्यार्थियों का विवरण लाने प्रत्येक गांव से एक प्रतिनिधि नियुक्त कर शीघ्र कार्य की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में जेताराम बडोड़ागांव, प्रहलाद रामा, रामलाल नेहड़ाई, अमृत, राणाराम, स्वरूप डेढ़ा, नन्दलाल, जितेन्द्र पिथला, ओम खुहड़ी, सवाई दव सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- राजस्थान के इस गांव में ग्रामीणों ने गांव की प्रतिभाओं को लक्ष्य तक पहुंचाने का लिया जिम्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो