जैसलमेर

कोरोना से बचाव के उपायों की दी जानकारी

कोरोना से बचाव के उपायों की दी जानकारी

जैसलमेरOct 21, 2020 / 07:07 pm

Deepak Vyas

कोरोना से बचाव के उपायों की दी जानकारी

जैसलमेर.सिकोईडिकोन संस्था, चाईल्ड हेल्प लाइन 1098 परियोजना की ओर से कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना महामारी को लेकर उत्पन्न भयावह स्थिति से मानव जीवन को बचाने के लिए कोरोना वायरस के प्रति आमजन में जागरुकता लाने के उद्देश्य से टीम लोगों तक नियमित रुप से पहुंच रही है। इसी कड़ी में सुदासर कॉलोनी कच्ची बस्ती में कोरोना वायरस के बचाव के प्रति जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कच्ची बस्ती के कई बच्चें, महिलाएं एवं पुरुष ऐसे मिले, जिनके पास मास्क नहीं थे। उन सभी को नगरपरिषद के आयुक्त जब्बरसिंह एवं सिकोईडिकोन, चाइल्ड लाइन 1098 टीम की ओर से सुदासर कॉलोनी कच्ची बस्ती के बच्चों,महिलाओं एवं पुरूषों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क वितरित किए गए। इस दौरान 18 वर्ष तक के जरूरतमंद बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण के लिए 1098 पर डायल करने की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में समन्वयक रामगोपाल बेनीवाल, टीम सदस्य- विनोद षर्मा एवं महेन्द्र सुथार ने योगदान दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.