scriptस्वाधीनता दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण | Inspection of final rehearsal of Independence Day celebrations | Patrika News

स्वाधीनता दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण

locationजैसलमेरPublished: Aug 14, 2018 10:35:34 am

Submitted by:

Deepak Vyas

राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में बुधवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अवसर पर रिजर्व पुलिस इन्सपेक्टर गंगाराम चौधरी़ के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का सोमवार को प्रात:काल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने अन्तिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।

Inspection of final rehearsal of Independence Day celebrations

स्वाधीनता दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण

जैसलमेर. राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में बुधवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अवसर पर रिजर्व पुलिस इन्सपेक्टर गंगाराम चौधरी़ के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने अन्तिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।
रिजर्व पुलिस इंसपेक्टर चौधरी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल, पुलिस विभाग की टुकड़ी, अरबन होम गाड्र्स, एनसीसीजूनियर, स्काउट्स व गाइड्स, एसपीसी प्लाटून की टुकडिय़ों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मनीराम मीणा, प्रारंभिक रामधन चौधरी, प्राचार्य नवल किशोर गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, आदर्श विद्या मंदिर की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले डम्बल, घोष प्रदर्शन, स्काउट्स व गाइड्स की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले पिरामिड प्रदर्शन के अंतिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया। उन्होंने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नगरपालिका के अधिकारियों को समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा । संचालन बराईदीन सांवरा, विजय बल्लाणी व आरती मिश्रा ने किया।
10 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर शाम को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी कॉलोनी में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामधन चौधरी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बसंत छंगाणी के निर्देशन में अंतिम पूर्वाभ्यास करवाकर विभिन्न कार्यक्रमों का चयन किया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षण संस्थानों को कार्यक्रमों में और अधिक निखार लाकर इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुतिकरण करवाया जाए। इस अवसर पर किषनीदेवी मंगनीराम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय , स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, इमानुअल मिषन स्कूल एवं सैन्टपॉल्स विद्यालय कीे बालिकाओं की ओर से 10 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो