scriptसीसुब के महानिरीक्षक का जैसलमेर दौरा, सीमा सुरक्षा का लिया जायजा | Patrika News
जैसलमेर

सीसुब के महानिरीक्षक का जैसलमेर दौरा, सीमा सुरक्षा का लिया जायजा

सीमा सुरक्षा बल राजस्थान जोधपुर के महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर और उप महानिरीक्षक ऑपरेशन एस शिवा मूर्ति दो दिवसीय दौरे के तहत जैसलमेर पहुंचे। यहां इनका स्वागत सीसुब सेक्टर दक्षिण के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर ने किया। उन्होंने सेक्टर की प्रशासनिक कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी दी एवं यहां की चुनौतियों से अवगत कराया।

जैसलमेरMay 08, 2024 / 08:39 pm

Deepak Vyas

dig bsf
सीमा सुरक्षा बल राजस्थान जोधपुर के महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर और उप महानिरीक्षक ऑपरेशन एस शिवा मूर्ति दो दिवसीय दौरे के तहत जैसलमेर पहुंचे। यहां इनका स्वागत सीसुब सेक्टर दक्षिण के उप महानिरीक्षक विक्रम कुंवर ने किया। उन्होंने सेक्टर की प्रशासनिक कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी दी एवं यहां की चुनौतियों से अवगत कराया। आइजी देउस्कर 35 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कैम्पस डाबला पहुंचे, जहां समादेष्टा शक्तिसिंह ने उनकी अगवानी की और ब्रीफिंग के माध्यम से बॉर्डर पर होने वाले विभिन्न ऑपरेशनल गतिविधियों तथा बॉर्डर के विभिन्न पहुलुओं और उसके डोमिनेशन के संदर्भ में अवगत कराया। देउस्कर बीएसएफ राजस्थान ने 35 वी वाहिनी के डाबला कैम्पस का राउंड लिया तथा वहां मौजूद सीमा प्रहरियों से संवाद कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने वर्तमान पारिस्थितियो को देखते हुए और भी मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन करने के बारे में प्रेरित किया। उप महानिरीक्षक देउस्कर व उपमहानिरीक्षक एस शिवा मूर्ति सहित सीसुब के अधिकारियों ने जैसलमेर के बछियाछोर से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीमा पर अग्रिम पंक्ति में तैनात सीमा प्रहरियों के साथ बातचीत की और कठोर परिस्थितियों में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने में उनके पेशेवर कौशल की सराहना किया, साथ ही कहा कि ये सभी बहादुर जवानों का अथक प्रयास है, जिस कारण बीएसएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों के सभी बुरे मंसूबों को विफल करने में सफल रहा है।

Hindi News/ Jaisalmer / सीसुब के महानिरीक्षक का जैसलमेर दौरा, सीमा सुरक्षा का लिया जायजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो