scriptJAISALMER NEWS- भट्ठी बना जैसलमेर, यहां दोपहर बाद बरसती है आग! | Jaisalmer Furnace Here The Fire Rises In The Afternoon | Patrika News

JAISALMER NEWS- भट्ठी बना जैसलमेर, यहां दोपहर बाद बरसती है आग!

locationजैसलमेरPublished: May 11, 2018 12:35:10 pm

Submitted by:

jitendra changani

कुपित हुए सूर्यदेव, रात को भी नहीं राहत

Jaisalmer patrika

Patrika news

-जैसलमेर में तापमान 44 डिग्री
जैसलमेर. जिले में तेज हवाएं भी आमजन को गर्मी से राहत नहीं दिला पाई। दिन की शुरूआत के साथ शुरू हुआ तेज हवाओं का दौर दिन भर जारी रहा, लेकिन चिलचिलाती धूप से हर कोई दिनभर बेहाल रहा। गुरुवार को सूरज की सीधी किरणों से भीषण गर्मी का असर बरकरार रहा। लोग दिन भर गर्मी से बेहाल रहे। दोपहर के समय सडक़ों पर सन्नाटा रहा। जो लोग आवश्यक कार्यों से बाहर निकले, वे भी जल्दी ही घर की ओर लौट गए। दुकानों में ग्राहकी नहीं होने से व्यापारी सुस्ताते रहे। दिन चढऩे के साथ ही भीषण गर्मीव लू का दौर शुरू होने से जैसलमेर ? में गर्मी का सितम बढ़ गया। दोपहर में आग बरसाने वाली गर्मी के अहसास ने लोगों को घरों में ठहरने पर मजबूर कर दिया। हालात यह रहे कि रात को भी लोगों को राहत नहीं मिल पाई। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर का अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री व न्यूनतम तापान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जैसलमेर में गत एक सप्ताह से चल रहे गर्मी के सितम के बीच पंखे व कूलर गर्म हवा दे रहे है। सडक़ें भट्टी की तरह तप रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो