scriptजैसलमेर नगरपरिषद चुनाव 2019:फैसले की घड़ी आज,दावेदारों पर लगेगा दाव | Jaisalmer Municipal Council Election 2019:Decision after vote Counting | Patrika News

जैसलमेर नगरपरिषद चुनाव 2019:फैसले की घड़ी आज,दावेदारों पर लगेगा दाव

locationजैसलमेरPublished: Nov 18, 2019 08:21:45 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर नगरपरिषद चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 167 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मंगलवार को हो जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित एसबीके कॉलेज में मतगणना करवाई जानी है। परिषद के 44 वार्डों की इवीएम में दर्ज मतों की गणना का कार्य एक घंटे में संपन्न होने की उम्मीद है। वार्ड नं. 20 में पहले ही कांग्रेस के हरिवल्लभ कल्ला निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जैसलमेर नगरपरिषद में कुल 45 वार्ड हैं। भाजपा व कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों के अलावा 79 निर्दलीयों की किस्मत का खुलासा होने वाला है।

Jaisalmer Municipal Council Election 2019:Decision after vote Counting

जैसलमेर नगरपरिषद चुनाव 2019:फैसले की घड़ी आज,दावेदारों पर लगेगा दाव

जैसलमेर. जैसलमेर नगरपरिषद चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 167 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मंगलवार को हो जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित एसबीके कॉलेज में मतगणना करवाई जानी है। परिषद के 44 वार्डों की इवीएम में दर्ज मतों की गणना का कार्य एक घंटे में संपन्न होने की उम्मीद है। वार्ड नं. 20 में पहले ही कांग्रेस के हरिवल्लभ कल्ला निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जैसलमेर नगरपरिषद में कुल 45 वार्ड हैं। भाजपा व कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों के अलावा 79 निर्दलीयों की किस्मत का खुलासा होने वाला है। मतगणना स्थल और वहां तक जाने वाले मार्गों पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। इससे पहले सोमवार को शहर में राजनीतिक रूप से शांतिपूर्ण माहौल नजर आया। दरअसल, कांग्रेस और भाजपा ने अपने पक्ष के उम्मीदवारों के साथ जिताऊ निर्दलियों की बाड़ेबंदी कर ली है। जिससे शहर की सरकार का चुनाव रोचक हो चुका है, वहीं भाजपा राज्य में सत्ता से बाहर होने के चलते नगरपरिषद में बोर्ड बनाने की दौड़ से दूर नजर आ रही है। वह कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान से लाभ लेने की आशा संजोए हुए है। यही माना जा रहा है कि नतीजे आते ही फिलहाल बाड़ेबंदी से बाहर चल रहे विजयी होने वाले प्रत्याशियों को यहां से दूर ले जाया जाएगा। इसके बाद राजनीतिक तूफान आने की पूरी संभावना है।
चौंकाने वाले परिणाम संभव
गत 16 तारीख को मतदान के बाद राजनीतिक प्रेक्षक वार्डों में जीत-हार के कयास लगाने में जुटे रहे हैं। सबने अपने-अपने तौर पर एक्जिट पोल तैयार किया है। वार्डों का चुनाव बेहद सीमित क्षेत्र में होने और रिश्तेदारियों तथा जातियों की गोलबंदी में संपन्न होने वाले इन चुनावों में कई जगहों पर हैरतजनक परिणाम आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इस बार जहां उम्मीदवार मुखर रहे, वहीं मतदाताओं ने आपसी संबंधों को बिगडऩे से बचाए रखने के लिए जुबान पर ताला लगाए रखा। यही कारण है कि कुछ वार्डों में नतीजे पूर्वानुमान के उलट भी आ सकते हैं। सभापति पद पर किसी तरह का आरक्षण नहीं होने के चलते इस बार कांग्रेस में दावेदारों की संख्या बढ़ी हुई है।
पांच चरणों में होगी मतगणना
इवीएम के जरिए करवाए गए चुनाव का परिणाम पांच चरणों में सामने आएगा। प्रशासन की ओर से की गई तैयारी के अनुसार एक चरण में 9 टेबलें लगाई जाएंगी, जिन पर क्रमानुसार वार्डों की इवीएम में दर्ज वोटों की संख्या निकालकर परिणाम घोषित किया जाएगा। 44 वार्डों में मतों की गिनती 5 चरणों में पूरी कर ली जाएगी। जिसमें बमुश्किल एक घंटा का समय लगेगा। गौरतलब है कि जैसलमेर नगरपरिषद क्षेत्र में 33 हजार 139 में से 26 हजार 357 ने मताधिकार का प्रयोग किया और यह 79.53 प्रतिशत रहा। इनमें 80.67 पुरुषों और 78.31 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। सर्वाधिक मतदान वार्ड नं. 23 में हुआ, जहां 95.54 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिए। ऐसे ही वार्ड सं. 40 में सबसे कम 53.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
फैक्ट फाइल –
– 45 वार्ड जैसलमेर नगरपरिषद में
– 44 वार्डों में हुआ चुनाव
– 01 प्रत्याशी र्निविरोध निर्वाचित
– 79.53 प्रतिशत हुआ मतदान


इनमें होगा मुकाबला : जैसलमेर नगरपरिषद में दलीय प्रत्याशी –
वार्ड सं. कांग्रेस-भाजपा
1 निर्मल रैयाणी -गोपालसिंह
2 मीरा -राज कंवर
3 आनंदसिंह -चरणसिंह
4 खींवसिंह -भवानीसिंह
5 चम्पाराम -पुरखाराम
6 भंवरलाल केला- मोतीलाल
7 दादूराम -अशोक राम
8 सुमित्रा -मनोज
9 प्रकाश कुमार- रमेश कुमार
10 नेमीचंद- गिरधरसिंह
11 गजेंद्रसिंह -बाबूलाल शर्मा
12 शोभा -शांति
13 कमलेश छंगाणी- कमलकिशोर ओझा
14 गायत्री भाटिया- गोमती देवी
15 देवेंद्र परिहार -सरला शर्मा
16 मीना गोपा- सीमा गोपा
17 नेहा व्यास -राखी व्यास
18 दुर्गादेवी- अरुणा
19 सोढ़ी खातून- प्रवीण व्यास
20 हरिवल्लभ कल्ला (निर्विरोध निर्वाचित)
21 भजनाराम- गोपाराम
22 कैलाश- जितेंद्र ओड
23 सुमार खां- गौरव
24 प्रवीण कुमार -दिनेश व्यास
25 अमित सेवक- अरुण
26 मृणालिनी जोशी- चंचल भैया
27 फिरदौस -रुखसाना
28 उपदेश कुमार- हनुमान
29 घनश्याम राम -दलपतराम मेघवाल
30 रूखी- खातू
31 अशोक गर्ग -पारस
32 मीरा -प्रवीण
33 कल्याणसिंह- ओमप्रकाश
34 सिकंदर खां -मगाराम
35 देवीसिंह- नरेंद्र कुमार
36 लीलाधर दैया- अमित सोनी
37 चंचल व्यास -रंजना पुरोहित
38 दुर्गेश गोस्वामी- श्रीनाथ
39 कंचल देवी- मंजु देवी
40 ईरम मोहम्मद -पुष्पा कंवर
41 प्रेम कंवर- लहरों देवी
42 ईश्वर सिंह -विक्रमसिंह
43 चंदनदान -नरसिंह
44 सांगसिंह -जगदान
45 उगमसिंह भाटी- किशनसिंह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो