scriptJAISALMER NEWS- यहां विद्यार्थियों का हुआ अभिनन्दन, वहां शिक्षकों ने जताई नाराजगी | Jaisalmer top five news | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- यहां विद्यार्थियों का हुआ अभिनन्दन, वहां शिक्षकों ने जताई नाराजगी

जैसलमेर की पांच छोटी खबरें

जैसलमेरMar 13, 2018 / 09:25 pm

jitendra changani

Jaislamer patrika

patrika news

शिक्षा व नैतिक आचरण ही मनुष्य के आभूषण
बडोड़ागांव . देगराय पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 के विद्यार्थियों का आशिर्वाद समारोह हुआ। इसमें मुख्य वक्ता संस्थान सचिव चतुरसिंह ने शिक्षा, अनुसाशन, उच्च चरित्र व श्रेष्ठ आचरण को मनुष्य के आभूषण बताया। प्रधानाध्यापक प्रेमसिंह ने बताया कि कक्षा आठ में अध्ययनरत 17 विद्यार्थियों को टीका लगाकर मुंह मीठा करवाया।
सम में लगा नि:शुल्क कैमल केयर शिविर
जैसलमेर . सम सेन्डड्यून्स पर सोमवार को नि:शुल्क कैमल केयर शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान ऊंटों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई। स्व. शोभागनाराज की स्मृति में लगे शिविर के संयोजक कुलदीप ढाका ने बताया कि शिविर का आगाज बुहाना पंचायत समिति प्रधान कृष्ण कुमार यादव व सम सेण्डड्यून्स कैम्प एवं रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष कैलाश व्यास, सचिव गुलाम कादर, बुहाना उपप्रधान राजपालसिंह, चन्द्रभान, गजेन्द्रसिंह राठौड़, शेरसिंह, मदनसिंह, सम पटवारी गोपाल, विजय ढाका, मुकेश गिरी उपस्थित रहे। यहां 2 दिन तक शिविर का आयोजन होगा।
आउट रिच चिकित्सा शिविर कल
जैसलमेर . राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बुधवार को रेवन्तसिंह की ढाणी में एक दिवसीय नि:शुल्क आउटरिच चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर.नायक ने बताया कि शिविर में टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, परामर्श, नि:शुल्क दवा वितरण व बच्चों में कुपोषण जांच आदि सेवाएं दी जाएगी।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
शिक्षकों ने जताई नाराजगी, कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
जैसलमेर . वेतन स्थरीकरण को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला मंत्री नटवर व्यास ने बताया कि, प्रारंभिक पंचायत विभाग के अधिकांश शिक्षकों व कार्मिकों के सातवें वेतन अनुसार वेतन स्थिरीकरण अभी बकाया है। जिलाध्यक्ष राणीदानसिंह भुट्टो के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में शेष रहे समस्त शिक्षकों के स्थिरीकरण करने के लिए ब्लॉक स्तर पर सहायक लेखाधिकारी को अधीकृत करने की मांग रखी। प्रतिनिधि मण्डल में जिला मंत्री नटवर व्यास, जिला संगठन मंत्री अनोपसिंह भाट, विभाग संगठन मंत्री शैतानसिंह पूनमनगर, उपशाखा फतेहगढ़ अध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह सोढ़ा, रेणू व्यास, सुनीता चूरा, भंवरसिंह शामिल थे।
बेटियों के बनाए चित्र, स्लोगन लिखे
जैसलमेर . बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सोमवार को जिले की पाठशालाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता भैरूप्रकाश नागर ने राउप्रावि नं. 3 में चित्रकला प्रतियोगिता करवाई। श्रेष्ठ कला को सम्मानित किया गया। सहायक लेखाधिकारी महेयर कुमार ओझा ने सहयोग दिया।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- यहां विद्यार्थियों का हुआ अभिनन्दन, वहां शिक्षकों ने जताई नाराजगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो