bell-icon-header
जैसलमेर

तुलसी गोशाला मूलसागर में संयुक्त भौतिक सत्यापन

तुलसी गोशाला मूलसागर में संयुक्त भौतिक सत्यापन

जैसलमेरJun 20, 2021 / 12:43 pm

Deepak Vyas

तुलसी गोशाला मूलसागर में संयुक्त भौतिक सत्यापन

जैसलमेर. शहर के समीप मूलसागर स्थित तुलसी गोवर्धन निधि संस्थान की ओर से संचालित तुलसी गोशाला में उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी एवं पशुपालन विभाग से डॉ. अनीता मीणा, डॉ. वासुदेव गर्ग एवं डॉ. उमेश वारगंटीवार नोडल अधिकारी पॉलीक्लिनिक चिकित्सालय जैसलमेर की ओर से भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन में टैग सुदा गोवंश रजिस्टर में इंद्राज संख्या के अनुसार पाए गए। गोशाला के सभी आवश्यक दस्तावेज एवं रजिस्टर उचित रूप से संधारित पाए गए। उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी की ओर से गोशाला का पूर्ण निरीक्षण किया गया। पशुओं की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता जताई तथा गोशाला प्रबंधन को इतनी कम जगह में इतनी बड़ी संख्या में गोवंश को संभालने में आ रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी की और इसमें उचित मदद का भी आश्वासन दिया। उन्होंने गोशाला में संचालित चिकित्सा वार्ड, नि:शक्त गोवंश आदि सभी का निरीक्षण किया व संतोष जताया। गोवंश के भोजन के लिए विशेष रूप से सेवन की उपलब्धता पर खुशी जताई। गोशाला के उपाध्यक्ष मेहताबसिंह भाटी ने गोशाला की ओर से भविष्य में बनाए जा रहे है। वृहद चिकित्सालय के बारे में भी उपखंड अधिकारी को अवगत कराया। भौतिक सत्यापन में पशुपालन विभाग में कार्यरत पशुधन सहायक हिम्मतसिंह गुर्जर, गोशाला में कार्यरत पशुधन सहायक योगेश वर्मा एवं उपखण्ड कार्यालय से सुरेन्द्रसिंह भाटी आदि साथ थे।

Hindi News / Jaisalmer / तुलसी गोशाला मूलसागर में संयुक्त भौतिक सत्यापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.