scriptJAISALMER NEWS- संयुक्त साशन सचिव ने अधिकारियों को बताया धरातल, फिर कहा कुछ… | Joint Secretary told the officers to the ground, then said something . | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- संयुक्त साशन सचिव ने अधिकारियों को बताया धरातल, फिर कहा कुछ…

– विजन-2022 को लेकर जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

जैसलमेरApr 28, 2018 / 12:30 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

patrika news

धरातल स्थिति ध्यान में रख बनाएं योजनाएं
जैसलमेर . समस्त अधिकारी जिले को विकास के पथ पर आगे लावें ताकि यह पिछड़ेपन के दायरे से बाहर निकल पाए। यह बात विजन-2022 के जिला एवं संयुक्त शासन सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सुधांश पंत ने निर्देश दिए। इस दौरान वे नीति आयोग की ओर से विचारणीय बिन्दुओं व जिले के विकास पहलुओं के लिए जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
पंत ने जिले की धरातल स्थिति को ध्यान में रखते हुए योजना बना कार्य करने की बात कही ताकि जिले की रैंकिंग में बढ़ोतरी हो। नीति आयोग की ओर से निर्धारित अंकों के पैरामीटर अनुरूप कार्य करने से अच्छी उपलब्धि हासिल होगी।
उन्होंने कहा कि जिले की रैंकिंग 81 स्थान पर थी वह अब 19 पर आ गई है। यह अधिकारियों के प्रयासों का ही फल है। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी से भी विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा के निर्देश दिए। जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना ने कहा कि विजन-2022 के तहत पूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पोकरण में भी जिला अस्पताल जैसी सुविधा उपलब्ध हो उसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने जिला प्रभारी से पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सक व पशु कंपाउंडर के पद भरने के लिए राज्य स्तर से प्रयास करवाने की बात कही।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- संयुक्त साशन सचिव ने अधिकारियों को बताया धरातल, फिर कहा कुछ…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो