scriptJaisalmer- सडक़ पर उतरा ‘बिजली’ का गु्स्सा | Landed on the road | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer- सडक़ पर उतरा ‘बिजली’ का गु्स्सा

-बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

जैसलमेरJun 06, 2017 / 10:33 pm

jitendra changani

Landed on the road

Landed on the road in nokh

नोख. गांव में बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन किया।जानकारी के अनुसार गांव मे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से लडख़ड़ाई हुई है। प्रजापतों के बास में लगा ट्रांसफार्मर से जुड़े घरों में गत छह माह से, मालियों का बास आईमाता देवल के आसपास व पदमपुरा में पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। इसी को लेकर गोरधनसिंह, शैतानसिंह, भूराराम, रूपसिंह, नगसिंह, गोपाराम, नारायणराम, भंवरसिंह, सांगसिंह, महेन्द्रसिंह, कंवरपालसिंह, मदनसिंह, गोपालकृष्ण, रामस्वरूप, गूगरराम, गोपीलाल, सांगाराम, मालमसिंह, राणाराम, मेघसिंह, अब्दुलखां, नबीखां, गोविंदसिंह, रविन्द्रसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मंगलवार को सुबह जीएसएस के आगे एकत्र हुए।ग्रामीणों ने यहां जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आदर्श विद्या मंदिर के पास नया ट्रांसफार्मर लगाने व बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक यहां विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो उनकी ओर से आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में डिस्कॉम नाचना के सहायक अभियंता मोहनराम का कहना है कि आदर्श विद्या मंदिर के पास शीघ्र ही नई लाइन लगाकर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो