जैसलमेर

पाकिस्तान से तीसरे दिन भी आया टिड्डी दल,फलोदी और बीकानेर को भी किया अलर्ट

टिड्डी नियंत्रण के लिए छिडक़ाव तीसरे दिन जारी-किसानों व पशुपालकों को सावधानी बरतने की सलाह

जैसलमेरMay 25, 2019 / 10:55 am

Deepak Vyas

पाकिस्तान से तीसरे दिन भी आया टिड्डी दल,फलोदी और बीकानेर को भी किया अलर्ट

जैसलमेर/पोकरण. टिड्डी प्रतिरक्षा एवं निरोधक दल और कृषि विभाग की ओर से टिड्डी दल के खात्मे को लेकर किया जा रहा स्प्रे शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। गौरतलब है कि गत तीन दिन पूर्व पाकिस्तान से टिड्डी दल भारत में प्रवेश कर गया और रामदेवरा व आसपास क्षेत्र में फैल गया। इसी को लेकर टिड्डी प्रतिरक्षा एवं निरोधक दल व कृषि विभाग की ओर से टिड्डी दल को समाप्त करने के लिए छिडक़ाव किया जा रहा है। सहायक कृषि अधिकारी मदनसिंह चंपावत ने बताया कि शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज के पास स्थित गैरआबाद काहला गांव, नाचना जाने वाले मार्ग के बांई तरफ, बेलदारों की ढाणी व लोहारकी गांव के पास स्प्रे व छिडक़ाव किया गया।
पशुओं को छिडक़ाव क्षेत्र से दूर रखने की हिदायत
टिड्डी प्रतिरक्षा एवं निरोधक दल के अधिकारियों व कृषि अधिकारियों ने क्षेत्र के किसानों व पशुपालकों को एक पखवाड़े तक उस क्षेत्र में अपने पशु नहीं चराने की हिदायत दी, जिन-जिन क्षेत्रों में कीटनाशक का स्प्रे किया गया है। गौरतलब है कि रामदेवरा, गलर, काहला, मलका, मंगलियों की ढाणी, फिल्ड फायरिंग रेंंज आदि क्षेत्र में गत दिनों अच्छी बारिश होने से पशुओं के लिए चरने योग्य घास लगने लगी थी। ऐसे में यहां टिड्डी दल आ जाने व कीटनाशक का स्प्रे कर दिए जाने के कारण पशुपालकों के लिए परेशानी हो गई है। यदि कोई भूलवश भी पशु स्प्रे क्षेत्र में चला जाता है, तो उनकी मौत हो जाने अथवा बीमार हो जाने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसी प्रकार उन्होंने क्षेत्र के किसानों व पशुपालकों को कहीं पर भी टिड्डी दल दिखाई देने पर उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को देने की बात कही, ताकि उन पर समय रहते काबू किया जा सके ।

Home / Jaisalmer / पाकिस्तान से तीसरे दिन भी आया टिड्डी दल,फलोदी और बीकानेर को भी किया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.