scriptLoksabha election 2024- जैसलमेर: 96 मतदान केन्द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान | Loksabha election 2024- Jaisalmer: More than 90 percent voting in 96 polling stations | Patrika News
जैसलमेर

Loksabha election 2024- जैसलमेर: 96 मतदान केन्द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के तहत गत शुक्रवार को हुए मतदान में जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 96 मतदान केन्द्र ऐसे थे, जहां का मतदान प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक रहा। गौरतलब है कि जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 387 मतदान केन्द्र व 5 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे।

जैसलमेरApr 27, 2024 / 08:04 pm

Deepak Vyas

election news
लोकसभा चुनाव के तहत गत शुक्रवार को हुए मतदान में जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 96 मतदान केन्द्र ऐसे थे, जहां का मतदान प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक रहा। गौरतलब है कि जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 387 मतदान केन्द्र व 5 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे। विधानसभा क्षेत्र मे 8 मतदान केन्द्र महिलाओं, 8 मतदान केन्द्र युवाओं एवं 1 मतदान केन्द्र विशेष दिव्यांगजन की ओर से प्रबंधित किया गया। इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमरा नं. 4, सांखला में 98.55 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 552 मतदाताओं में से 544 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कमरा नं. 4, काकाब में मतदान प्रतिशत 98.25 प्रतिशत रहा। यहां कुल 171 मतदाताओं में से 168 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कमरा नं. 1, भीखसर में 97.99 प्रतिशत, राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय, कमरा नं. 3, दोहटों की ढाणी, सत्तों में 97.58 प्रतिशत, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कमरा नं. 2, आकल में 97.06 प्रतिशत, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रतडिय़ा की ढाणी में 96.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके अलावा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कमरा नं. 3, सांवला में 96.77 और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कमरा नं. 2, खारिया में 96.11 प्रतिशत मतदान हुआ।

यहां 1000 से अधिक मतदाताओं का बूथ

जैसलमेर क्षेत्र में 73 मतदान बूथ ऐसे थे, जहां 1000 या उससे मतदाताओं के लिए मतदान की व्यवस्था की गई। जैसलमेर शहर में गांधी बाल मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तरी भाग, गांधी कॉलोनी में 1454 मतदाताओं के लिए बूथ स्थापित किया गया। यहां 1101 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान प्रतिशत 75.72 प्रतिशत रहा। इसी तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कमरा नं. 5, 2 एमडी महादेव नगर में 1434 मतदाताओं के लिए बूथ स्थापित किया गया, जहां 1012 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। यहां मतदान प्रतिशत 70.57 प्रतिशत रहा।

60 बूथों पर रहा 70 प्रतिशत से कम मतदान

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 79 प्रतिशत से अधिक रहा, लेकिन 51 पोलिंग बूथ ऐसे रहे, जहां मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम रहा। न्यूनतम मतदान वाले पोलिंग बूथों में बीएसएफ बैैरक मेहराणा में 43.07 औैर बीएसएफ बैरक, मांधला में 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसी तरह सीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस, कमरा नं. 1 गणेशिया में 49.67 प्रतिशत, 54 आरडी कमरा नं.1, वन विभाग आवासीय परिसर में 50.1 मतदान प्रतिशत रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो