जैसलमेर

निष्पादक समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

निष्पादक समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

जैसलमेरSep 16, 2021 / 06:48 pm

Deepak Vyas

निष्पादक समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

पोकरण. कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में बुधवार को ब्लॉक निष्पादक समिति की बैठक उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी प्रवीण मेहत्ता, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी विष्णुकुमार छंगाणी, संदर्भ व्यक्ति श्यामसुंदर पणिया, मंजूर अहमद सहित क्षेत्र के पीईईओ उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी विश्रोई ने विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रशासन गांवों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पीईईओ मुख्य रूप से सहायक होंगे। उन्होंने अभियान को लेकर अभी से तैयारी में जुट जाने तथा उसे सफल बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी विश्रोई व सीबीईओ मेहता ने साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता में ओला, मोडरडी, सरदारसिंह की ढाणी, ऊजला व लवां पीईईओ को सम्मानित किया। साथ ही हिन्दी दिवस पर शिक्षकों के लिए आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भीमाराम पंवार को प्रथम, जगनलाल पालीवाल को द्वितीय व भोजाराम को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीबीईओ मेहता ने ब्लॉक की रेंकिंग के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी और प्रशासन गांवों के संग अभियान के सुचारु संचालन को लेकर निर्देशित किया। विकास अधिकारी चौधरी ने विद्यालयों के निर्माण कार्य, चारदीवारी, शौचालय सुविधा पर चर्चा की। एसीबीईओ छंगाणी ने नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक व वर्क बुक वितरण, आरपी पणिया ने नामांकन वृद्धि, ड्रोप आउट विद्यार्थी, स्माइल-3, मंजूर अहमद ने ट्रांसपोर्ट वाउचर भत्ता, सीडब्ल्यूएसएन, बालिका शिक्षा, विजयकुमार सुथार ने शाला दर्पणा के 80-जी, पेनकार्ड, नीलामी निस्तारण के बारे में चर्चा की। पीईईओ ने समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर अधिकारियों ने निस्तारण का भरोसा दिलाया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.