scriptदिन में खुल रहे बाजार, रात में कफ्र्यू | Patrika News

दिन में खुल रहे बाजार, रात में कफ्र्यू

locationजैसलमेरPublished: May 27, 2020 06:34:31 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– चिकित्सा विभाग का सर्वे कार्य जारी, लिए 67 जनों के नमूने

दिन में खुल रहे बाजार, रात में कफ्र्यू

दिन में खुल रहे बाजार, रात में कफ्र्यू

पोकरण. कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी पूरे विश्व में फैली हुई है। जिसके कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन का चौथा चरण भी चल रहा है, जो 31 मई तक जारी रहेगा। लॉकडाउन के चौथे चरण के अंतर्गत सरकार की ओर से रियायतें भी दी गई है। जिसके चलते दिन में पूरे बाजार खुल रहे है। जबकि रात केे समय कफ्र्यू लग जाता है। गौरतलब है कि कोरोना की महामारी के कारण गत दो माह से लॉकडाउन चल रहा है। जिसके कारण बाजार बंद पड़े थे। लॉकडाउन के चौथे चरण में ढील देते हुए दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए गए। जिससे लोगों को राहत मिली। बाजार खुलने से रोनक व चहल पहल भी नजर आ रही है। इसके अलावा लोगों को भी दो माह बाद घरों से निकलने की अनुमति मिलने के साथ सामान भी मुहैया हो रहा है। हालांकि सरकार के आदेशानुसार सुबह सात बजे से रात सात बजे तक ही बाहर निकलने व दुकानों को खुली रखने की अनुमति है। रात सात बजे बाद सभी बाजार बंद हो जाते है और कफ्र्यू लग जाता है।
सर्वे व स्क्रीनिंग के साथ नमूने लेने का कार्य जारी
चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से क्षेत्र में सर्वे व स्क्रीनिंग के साथ नमूने लेने का कार्य किया जा रहा है। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद राजड़ के निर्देशन में डॉ.अरुणकुमार शर्मा, डॉ.मुकेश, ओमप्रकाश विश्रोई, दिनेशकुमार छीपा, अशोककुमार, नरेन्द्र माली की ओर से क्षेत्र के फलसूण्ड गांव में सर्वे किया गया। इस दौरान स्क्रीनिंग कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उनकी ओर से बाहरी जिलों व राज्यों से आए 59 जनों के नमूने लिए गए। इसी प्रकार टीम ने पोकरण कस्बे में भी रेण्डम प्रणाली से आठ जनों के नमूने लिए। इन नमूनों को जांच के लिए जोधपुर भिजवाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो