जैसलमेर

…ताकि मलेरिया व डेंगू न मारे डंक,इसलिए किया जा रहा यह कार्य

शहरी क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बिमारियो की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से पुख्ता प्रबंध तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर सतर्कता बरती जा रही है।

जैसलमेरNov 15, 2018 / 05:53 pm

Deepak Vyas

…ताकि मलेरिया व डेंगू न मारे डंक,इसलिए किया जा रहा यह कार्य

जैसलमेर. शहरी क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बिमारियो की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से पुख्ता प्रबंध तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर सतर्कता बरती जा रही है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमडीसोनी ने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र में कमलेश मीना, दिनेश सोनी, विजेन्द्र सिंह, अनिल वैष्णव, कमल पुरोहित, हीरालाल, कमलेष सोलंकी, संजयकुमार, धर्मेन्द्र सिंह, चतुर सिंह, मनोज कुमार धनष्याम व दीपक बिस्सा के नेतृत्व में कार्यरत 12 टीमों द्वारा घर – घर जाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। टीमों में 2 प्रशिक्षणार्थी एएनएम व संबंधित वार्ड की आशा सहयोगिनी को शामिल किया गया हैै। डॉ. सोनी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कार्यरत टीमों की ओर से मौसमी बीमारियो के लक्षण व बचाव के संबंध में आमजन को जागरुक करना, सर्वे कर बुखार के रोगियों का पंजीयन व रक्त पट्टिकाओं का संचय तथा टांकों में टेमोफोज डालने संबंधी गतिविधियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यरत टीमों की ओर से सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जैसलमेर शहरी क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियो की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है।
स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता साईकिल रैली 16 को
जैसलमेर. जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत विधानसभा मुख्यालय जैसलमेर व पोकरण में मतदाता जागरुकता साइकिल रैली का आयोजन 16 नवंबर को प्रात 10 बजे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता जागरुकता साइकिल रैली गांधी दर्शन हनुमान चौराहा से आयोजित होगी जो गडीसर तक जाएगी, वहीं पोकरण विधानसभा क्षेत्र की मतदाता जागरूकता साइकिल रैली बालिका विद्यालय पोकरण से शुरू होगी, जो चूंगी नाका जैसलमेर रोड तक होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पोकरण को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि वे जैसलमेर में 300 छात्र-छात्राएं तथा पोकरण में 150 छात्र-छात्राएं जो कक्षा 9 से 12 वीं की है, उसको इस साइकिल रैली में भाग लेने की व्यवस्था कराएं। उन्होंने बताया कि रैली के संबंध में आवष्यक व्यवस्थाएं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) से समन्वय स्थापित कर करवावें। उन्होंनें रैली से संबंधित फोटोग्राफ स्वीप की ई-मेल पर भी प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.