जैसलमेर

साइकिल रैली के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा कोविड से बचाव का संदेश

कोविड से बचाव के लिए प्रकृति से जुडऩे की जरूरत-

जैसलमेरMay 07, 2021 / 09:07 pm

Deepak Vyas

साइकिल रैली के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा कोविड से बचाव का संदेश

जैसलमेर. जिले में कोरोना महामारी से लोगो के मध्य व्याप्त भय को दूर करने के उद्देश्य से साईकिल रैली आयोजित की गई। रैली को प्रात: 04.30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हरी झंडी दिखाते समय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश दलपतसिंह राजपुरोहित, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हनुमान सहाय जाट, जिला प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक आकाशदीप खत्री, अन्य पीएलवी, गार्ड तपेंद्रदान एवं चतुर्भुज भी उपस्थित रहे। साईकिल रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीश सुनील बिश्नोई तथा पैरालीगल वॉलेन्टियर जगदीश कुमार ने भाग लिया। दोनों साईकिलस्ट की ओर से जैसलमेर शहर होते हुए मूलसागर, दामोदरा, मेघवालों की ढाणी, छत्रैल, लौद्रवा, रूपसी, माणकनगर, रामकुण्डा, बड़ाबाग व अमरसागर होते हुए पुन: जैसलमेर शहर में आकर जिला न्यायालय में रैली का समापन किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हनुमान सहाय जाट एवं न्यायिक कर्मचारियों व न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नलिन पारीक ने साईकिल रैली के सफलतापूर्वक आयोजन किए जाने पर बधाई दी।
दिया जागरुकता का संदेश
उक्त सभी गांवों के ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप प्रात: 06 बजे से 11 बजे के मध्य गांव में खुलने वाले किराणा व परचूनी की दुकानों पर पोस्टर चस्पा किए व आमजन को पैम्पलेट वितरित किए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील बिश्नोई ने बताया कि कोरोना से जो एक भय का वातावरण बना है, उससे निजात पाने के लिए जैसलमेर के लगभग सभी गांवों को जागरूक किया जाएगा ।

Home / Jaisalmer / साइकिल रैली के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा कोविड से बचाव का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.