scriptJAISALMER NEWS- अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता का दिया संदेश | Message of social harmony on Ambedkar Jayanti | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता का दिया संदेश

अम्बेडकर के संदेश अंगीकार करने की जरूरत

जैसलमेरApr 15, 2018 / 12:17 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर . बाबा साहर ने संविधान निर्माण कर सभी वर्ग के लोगों का उत्थान किया। उनके उच्च आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें। यह बात शनिवार को अम्बेडकर छात्रावास में विचार गोष्ठी के दौरान एसबीके राजकीय महाविद्यालय जेसलमेर के डॉं. अशोक तंंवर ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक खेताराम ईणखिया ने की। विशिष्ठ अतिथि छात्रावास अधीक्षक प्रथम हरिराम ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को राह दिखाई। कार्यक्रम का संचालन फिल्ड आउटरिच ब्यूरो जैसलमेर केआर सोनी ने किया। विभाग की ओर से मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कांग्रेस ने मनाई जयंती
कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यक्रम हुआ। जिला प्रवक्ता व कार्यालय प्रभारी शंकरलाल माली ने बताया कि इसमें राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सदस्य ***** मोहम्मद, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, कार्यवाहक अध्यक्ष राणाराम चौधरी, प्रधान अमरदीन फकीर, वरिष्ठ नेता जनकसिंह भाटी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खंा, उपाध्यक्ष गाजी खां, दिनेशपालसिंह, सेवादल के मुख्य संगठक खंटन खांन, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता आनन्द व्यास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बडोड़ा गांव . रासला में डॉ. अम्बेडकर जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। गिरधरराम ने बताया कि इस दौरान प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र राहुल गर्ग व दिनेश गर्ग की तरफ से दिए गए। शिवलाल गर्ग, अचलाराम, चुतरसिंह परिहार, भोपा भीमाराम, मदासर, रामूराम देवपाल, महेशाराम मूलाना, गेनाराम मूलाना, सोनाराम मदासर आदि उपस्थित थे। मंच संचालन देवीलाल देवपाल व नारायण गर्ग ने किया।
फतेहगढ़ . उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास में अम्बेडकर जयंती पर कार्यक्रम हुआ। इसमें अतिथियों ने बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में नेमाराम पंवार, गोमाराम, रमेशचंद रावत, मुकनाराम कुमावत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाह पदमाराम, उत्तमसिंह राजपुरोहित, नवाबखां, स्वरूपदान चारण व दाड़माराम ने संबोधित किया। बाबूराम, महेन्द्र, जयपाल, कानाराम, दुर्गाराम, अरुणकुमार, धीरज लीलावत सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बागाराम व चतुर्भुज पंवार ने किया।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता का दिया संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो