जैसलमेर

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ रहे प्रवासी पक्षी

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ रहे प्रवासी पक्षी

जैसलमेरOct 24, 2021 / 08:21 pm

Deepak Vyas

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ रहे प्रवासी पक्षी

लाठी. क्षेत्र के देगराय ओरण से निकल रही बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर आए दिन प्रवासी पक्षियों की मौत व घायल होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन हो रही घटनाओं में प्रवासी पक्षी काल का ग्रास बन रहे है] वहीं इसकी रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाए जाने के कारण पक्षी प्रेमियों में रोष है। शनिवार को भी देगराय ओरण में बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक प्रवासी पक्षी गिद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार देगराय ओरण से हाईटेंशन विद्युत लाइन निकल रही है। देगराय ओरण व आस-पास के क्षेत्र में बहुतायत में गिद्ध व कुंरजा निवास करती हैं। ये पक्षी रात को आस-पास की पशुखेळियों व नाडियों में पानी पीने के लिए आते हैं। इस दौरान अंधेरे में तार दिखाई नहीं देने से गिद्ध व गोडावण, कुरजां जैसे पक्षी तार में उलझ जाते हैं तथा करंट लगने से उनकी मौत हो जाती है। शनिवार सुबह भी देगराय ओरण से निकल रही विद्युत तार की चपेट में आने से एक गिद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पक्षी प्रेमी सुमेरसिंह सांवता घटनास्थल पर पहुंचे। घायल गिद्ध को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। गौरतलब है कि गत एक पखवाडे में बिजली कि हाईटेशन तारों की चपेट में आने से देगराय ओरण में प्रवासी पक्षी दस कुंरजा कि मौत हो चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.