scriptJaisalmer- सांसद व पूर्व विधायक ने किसानों से कहा कुछ ऐसा कि किसानों ने बदला अपना यह निर्णय… | MP asked the farmers to say that farmers have changed their decision | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer- सांसद व पूर्व विधायक ने किसानों से कहा कुछ ऐसा कि किसानों ने बदला अपना यह निर्णय…

आश्वासन के बाद किसानों का धरना स्थिगित – पूर्व विधायक भाटी व जिलाध्यक्ष पहुंचे किसानों बीच, मुख्यमंत्री से हुई वार्ता की बताई स्थिति – सांस

जैसलमेरOct 29, 2017 / 08:44 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Jaisalmer news

जैसलमेर(मोहनगढ़). जैसलमेर जोन के सिंचाई पानी को लेकर किसानों की ओर से इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर दिया जा रहा धरना शनिवार को आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। इससे पहले नई रणनीति बनाने के लिए कई किसान सुबह से ही धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने तय किया कि राज्य सरकार हमारी बातें नहीं सुन रही है। ऐसे में रणनीति बना उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद किसानों से समझौते के लिए पूर्व विधायक संागसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, भाजपा मोहनगढ़ मण्डल अध्यक्ष शंकरसिंह राजपुरोहित, जिला कलक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार किसानों के बीच पहुंचे।

किसानों ने रखी ये मांगे
इस दौरान किसानों ने मांगें रखी कि धरना-प्रदर्शन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज किए मुकदमें वापस लिए जाएं, सिंचाई के लिए पूरा पानी दिया जाए, जलउपभोक्ता संगम की कार्यकारिणी को पूरे अधिकार दिए जाएं, अधिकार नहीं देने की स्थिति में उनके इस्तीफे स्वीकार किए जाएं। इस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों श्रे सकारात्म आश्वासन दिया।
चार दिन बाद मिलेगा पूरा पानी
जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने नहर सचिव को सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने को कहा। सांसद सोनाराम ने किसानों को फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है। उन्होंने हमारे हिस्से का पूरा पानी दिलाने का आश्वासन दिया है। पूर्व विधायक के आश्वासन के बाद जिला किसान संघर्ष समिति के संयोजक प्रेमसिंह परिहार ने महापड़ाव स्थगित करने की घोषणा की।

Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
तैनात रही आरएसी व पुलिस
शनिवार को किसानों के उग्र प्रदर्शन की तैयारी को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीरो आरडी स्थित नहर के हेड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान सैंकड़ों किसान मौजूद रहे। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता विनोद चौधरी, सीआई महेन्द्रसिंह खींची, अचलाराम जाट, मनोहरसिंह नरावत, साभान खां सांवरा, सरपंच दोस्त अली सांवरा, पूर्व सरपंच भीमाराम कड़ेला, पूर्व सरपंच हासम खां सांवरा, हुकम चौधरी, टीकूराम चौधरी पूर्व प्रधान, जिए खां, लालाराम चौधरी, कमलसिंह नरावत, अंतर खां सांवरा, हरिराम कड़वासरा सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Home / Jaisalmer / Jaisalmer- सांसद व पूर्व विधायक ने किसानों से कहा कुछ ऐसा कि किसानों ने बदला अपना यह निर्णय…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो