scriptघट स्थापना के साथ ही नवरात्रा शुरू | Navratri begins with reduced installation | Patrika News

घट स्थापना के साथ ही नवरात्रा शुरू

locationजैसलमेरPublished: Apr 14, 2021 03:57:31 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

घट स्थापना के साथ ही नवरात्रा शुरू

घट स्थापना के साथ ही नवरात्रा शुरू

घट स्थापना के साथ ही नवरात्रा शुरू

पोकरण. कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी देवी मंदिरों में मंगलवार को घट स्थापना के साथ ही चैत्री नवरात्रा की शुरूआत हुई। नवरात्रा को लेकर सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात्रि तक चलता रहा। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों में भीड़ कम नजर आई तथा मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी देखी गई। नवरात्रा के मौके पर मंदिरों को आकर्षक रोशनी से भी सजाया गया। नवरात्रा को लेकर कस्बे के प्रसिद्ध आशापुरा माता मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना के साथ घट स्थापना की। यहां मुख्य पुजारी नखतपुरी ने पूजा-अर्चना कर प्रतिमा पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापित किया। मंदिर में दोपहर सवा 12 बजे बाद अभिजीत मुहुर्त में घटस्थापना की गई। प्रसिद्ध खींवज माता मंदिर में पुजारी महेश शर्मा के सानिध्य में पूजा-अर्चना की गई। कस्बे के सिद्धेश्वरी सिद्धपीठ जया संच्चियाय माता मंदिर, कालका माता मंदिर, मालियों के बास स्थित चामुण्डा माता मंदिर, व्यासों की बगेची स्थित जाज्वला माता मंदिर व सूरजप्रोल स्थित करणी माता मंदिर में घट स्थापना की गई। इसी तरह मेहरलाई तालाब स्थित हिंगलाज मंदिर व बांदोलाई स्थित अन्नपूर्णा देवी मंदिर, मंगलपुरा स्थित गांधियों की कुलदेवी धरज्वल माता मंदिर, पोकरण फोर्ट स्थित नागणेच्चियां देवी, कैलाश टैकरी स्थित देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर शुभ मुहुर्त में घट स्थापना की गई। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में माड़वा गांव स्थित चंदू मैया मंदिर, देवल माता मंदिर, बारठ का गांव में डूंगरेचियां माता के मंदिर, भणियाणा भीम तालाब पर स्थित जगदम्बा मंदिर में घट स्थापना के साथ ही नवरात्रा कार्यक्रम शुरू हुआ। मंदिरों में सुबह व शाम के समय श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो