जैसलमेर

अब दिल्ली-मुम्बई दूर नहीं, 25 से विमान सेवा शुरू

-जैसलमेर के पर्यटन को मिलेगा बड़ा सहारा-स्पाइसजेट ने शुरू की संचालन की तैयारियां

जैसलमेरOct 22, 2020 / 09:24 am

Deepak Vyas

अब दिल्ली-मुम्बई दूर नहीं, 25 से विमान सेवा शुरू

जैसलमेर. कोरोना की मार से बुरी तरह कराह रहे जैसलमेर के पर्यटन को दिवाली से ठीक पहले बड़ी सौगात मिलने जा रही है। विमानन कम्पनी स्पाइसजेट ने आगामी 25 अक्टूबर से जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट से देश की राजधानी दिल्ली तथा आर्थिक राजधानी मुम्बई सहित अहमदाबाद के लिए नियमित विमान सेवा शुरू करने के फैसले की क्रियान्विती के तौर पर विधिवत तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए कम्पनी के स्टाफ सदस्य जैसलमेर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इन तीन शहरों के लिए नियमित विमान सेवा शुरू हो जाने से दिवाली के मौके पर जैसलमेर में पर्यटकों की अच्छी आवक संभव हो सकेगी। नवम्बर माह में जयपुर के लिए भी विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
चार विमानों की होगी आवाजाही
स्पाइसजेट की ओर से तीन शहरों दिल्लीए मुम्बई और अहमदाबाद के लिए 25 तारीख से नियमित विमान सेवा शुरू करने के साथ जैसलमेर से कुल चार विमानों में यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। वर्तमान में ट्रूजेट कम्पनी की ओर से रोजाना अहमदाबाद के लिए विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है। स्पाइसजेट की ओर से जैसलमेर से मुम्बई के लिए दोपहर 2:30 बजे विमान उड़ान भरेगा जो 4:10 बजे गंतव्य तक पहुंचेगा। ऐसे ही मुम्बई से दोपहर 12:10 बजे उड़ कर विमान 1:50 बजे यहां आएगा। इसी तरह से दिल्ली से जैसलमेर के लिए दोपहर 2:30 बजे विमान उड़ेगा और 4:10 बजे यहां उतरेगा। वापसी में जैसलमेर से शाम 4:50 बजे विमान उड़ कर 6:35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा। दिल्ली और मुम्बई के लिए 180 सीटों वाला बोइंग विमान होगा। जबकि अहमदाबाद के लिए कम्पनी का 80 सीटर विमान अहमदाबाद से दोपहर 2:20 बजे उड़कर 4:15 पहुंचेगा और वापसी में सायं 4:45 बजे यह विमान उड़ान भरकर 6:30 बजे वहां पहुंचेगा। गौरतलब है कि स्पाइसजेट करीब सात महीनों बाद जैसलमेर से अपनी सेवाएं शुरू कर रही है।
बड़ी सुविधा मिलेगी
तीन बड़े शहरों के लिए नियमित विमान सेवा शुरू होने से पर्यटकों सहित अन्य लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।
-बीएस मीना, निदेशक, जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट

Home / Jaisalmer / अब दिल्ली-मुम्बई दूर नहीं, 25 से विमान सेवा शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.