scriptएक आवेदन से मिलेगा सबसे बड़ा कृषक पुरस्कार, करना होगा बस इतना | One application will get the biggest farmer prize, just have to | Patrika News
जैसलमेर

एक आवेदन से मिलेगा सबसे बड़ा कृषक पुरस्कार, करना होगा बस इतना

– कृषि विभाग ने कृषक पुरस्कार सम्मान के लिए मांगे आवेदन

जैसलमेरJun 30, 2018 / 06:57 pm

jitendra changani

Jaisalmer Patrika

patrika news

– कृषि विभाग ने कृषक पुरस्कार सम्मान के लिए मांगे आवेदन

जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले के किसानों को उन्नत तकनीक से जोडकऱ उनका आर्थिक स्तर सुधारने के लिए कृषि विभाग की ओर से कृषि, पशुपालन एवं उद्यानिकी क्षेत्र में उतकृष्ठ कार्य करने वाले किसानों का सम्मान किया जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार यह सम्मान आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 में नवीन तकनीक का उपयोग करने वाले जिले के उत्कृष्ठ किसानों को दिया दिया जाएगा। विशेषषों के अनुसार यह सम्मान कृषकों को पंचायत समिति स्तर, जिला स्तर एवं राज्य तीन स्तरों पर सम्मानित किया जाएगा। जिन कृषकों ने कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन में जिले में उत्कृष्ट कार्य किया हैं, वह कृषक जिले के जन प्रतिनिधियों के माध्यम या कृषक स्वयं प्रार्थना-पत्र कार्यालय उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा, जैसलमेर में 31 अगस्त तक आवश्यक रुप से प्रस्तुत करना होगा।
इन्हें नहीं मिलेगा सम्मान
जिन कृषकों को पूर्व में आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं, उनको पुरस्कार नहीं दिया जायेगा। कृषक आवेदन के साथ कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन की गतिविधियों का विवरण आवश्यक रुप से देना होगा।
इतना मिलेगा पुरस्कार
– पंचायत समिति स्तर रु – 10,000/- रुपये
– जिला स्तर पर 25,000/- रुपये
– राज्य स्तर पर 50,000/- रुपये व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
आत्मा की उत्कृष्ठ पुरस्कार योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत समिति से दो कृषकों का चयन किया जाएगा।
– आवेदन के लिए प्रार्थना-पत्र का निर्धारण नहीं किया गया है, कृषक स्वयं प्रार्थना-पत्र जिसमें की ओर से कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन में किये गये उत्कृष्ट कार्यो का विवरण हो, तैयार कर कार्यालय में जमा कराना होगा।
– आवेदन निर्धारित तिथि 31 अगस्त के बाद स्वीकार नहीं होगा।
– उत्कृष्ठ किसानों का चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति की ओर से कृषकों से किए गए उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर किया जायेगा।
– जिन कृषकों के पास स्वयं की भूमि, उद्यान क्षेत्र या पशुधन है, उन्ही कृषकों को आवेदन हेतु पात्र माना जायेगा।
Jaisalmer Patrika
IMAGE CREDIT: Patrika

Home / Jaisalmer / एक आवेदन से मिलेगा सबसे बड़ा कृषक पुरस्कार, करना होगा बस इतना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो