जैसलमेर

सीएलजी बैठक में बोले कलक्टर व एसपी,‘शांति व सद्भाव बनाएं,अफवाहों में कभी न आएं’

फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के पुलिस थाना सांगड़ प्रांगण में गुरुवार को सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया।

जैसलमेरApr 18, 2019 / 07:47 pm

Deepak Vyas

सीएलजी बैठक में बोले कलक्टर व एसपी,‘शांति व सद्भाव बनाएं,अफवाहों में कभी न आएं’

फतेहगढ़ (जैसलमेर). उपखंड क्षेत्र के पुलिस थाना सांगड़ प्रांगण में गुरुवार को सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। सीएलजी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा सदभाव बनाए रखें। जिला कलक्टर मेहता ने लोगों से बिना डर व भय के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। सीएलजी बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डॉॅ. किरण कंग ने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों कीं सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने का आग्रह किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित ग्रामीणों व सीएलजी सदस्यों से समय समय पर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक कंग ने ग्रामीणों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नही देने की बात कही। सीएलजी बैठक में लोगों ने कस्बे के मुख्य बाजार व नेशनल हाइवे पर अव्यवस्थित खड़े रहने वाले वाहनों को ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित की गई जगह पर खड़े करने व नेशनल हाइवे के बीचोबीच रुकने वाली रोडवेज व निजी बसों को निर्धारित बस स्टैण्ड पर रुकवाने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने सांगड़ पुलिस थानाधिकारी जयराम चौधरी को अव्यवस्थित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। लोगों ने पेयजल चिकित्सा से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। बैठक में उपखंड अधिकारी विकास राजपुरोहित, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम सुखराम विश्नोई, तहसीलदार तुलछाराम विश्नोई, सांगड़ थानाधिकारी जयराम चौधरी, फतेहगढ़ सरपंच सवाईलाल सैन, चंगेज खां, हनुमानराम गर्ग, अब्दुल खां, किशनाराम सैन, वालाराम सेजू, नेमाराम पंवार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.