जैसलमेर

पार्कों के खुले दरवाजे, लोगों को मिला सुकून

– ऑरेंज जोन में है जैसलमेर

जैसलमेरMay 28, 2020 / 08:46 pm

Deepak Vyas

पार्कों के खुले दरवाजे, लोगों को मिला सुकून

जैसलमेर. जैसलमेर के सार्वजनिक पार्कों के ताले खोल दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के लिहाज से ऑरेंज जोन में शामिल जैसलमेर के पार्क पिछले दिनों सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बावजूद आमजन के लिए खोले नहीं गए थे। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने गत २७ मई को ‘सरकार ने रेड जोन में खोले पार्क, शहर के ऑरेंज जोन में नहीं खुलेÓ शीर्षक से यह समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद गंभीरता दिखाते हुए नगरपरिषद प्रशासन ने शहर के मुख्य मंगलसिंह पार्क सहित अन्य पार्कों को खोलने की कार्रवाई की। पार्क खोले जाने से सुबह-शाम वॉकिंग करने वाले लोगों को राहत व सुविधा मिली है वहीं बच्चों को मनोरंजन का स्थान मिल गया। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने इस संबंध में नगरपरिषद को निर्देशित किया था और परिषद आयुक्त ने भी अधीनस्थ स्टाफ से पार्क खोलने को कहा, लेकिन इसके बावजूद पार्कों के मुख्य द्वारों पर ताले लटके रहे तथा रिवॉल्विंग गेट को भी बांस लगाकर अवरुद्ध किया गया था।
रात में भी खोले जाएं पार्क
फिलहाल सरकार की ओर से सुबह सात से सायं सात बजे तक ही पार्क खोलने की अनुमति जारी की गई है। इसके चलते शहरवासियों की ओर से मांग की जा रही है कि रात के समय भी पार्क व स्टेडियम को खुला रखा जाए, जिससे भोजन करने के उपरांत लोग रात्रिकालीन भ्रमण कर सकें। इस संबंध में प्रेम कुमार व्यास ने बताया कि इन दिनों सायं सात बजे तक तीव्र गर्मी रहती है। रात आठ-नौ बजे के बाद कहीं जाकर वातावरण में शीतलता आती है। ऐसे में पार्कों को पूर्व की भांति रात के समय भी खुला रखा जाए और वहां पूर्ववत रात्रिकालीन रोशनी व्यवस्था करवाई जाए तो इनका सही मायनों में लोगों को लाभ मिल सकेगा।

Home / Jaisalmer / पार्कों के खुले दरवाजे, लोगों को मिला सुकून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.