scriptऐतिहासिक गड़ीसर को निखारने को दिखाया जज्बा, श्रम बूंदों से खिल उठा सौन्दर्य | Patrika News
जैसलमेर

ऐतिहासिक गड़ीसर को निखारने को दिखाया जज्बा, श्रम बूंदों से खिल उठा सौन्दर्य

स्वर्णनगरी की ऐतिहासिक गड़ीसर झील पर रविवार को श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, महिला बाल विकास अधिकारी अशोक गोयल, अधिशासी अभियंता प्रशांत टाटू, सहायक अभियंता एसबीएम रेशुसिंह व धर्मेन्द्र यादव, पार्षद सुमार खान, दुर्गवासी जैसलमेर टीम के विमल गोपा, अरविन्द व्यास, दिनेश व्यास, मनीष व्यास पोलजी, सुलभ इंटरनेशनल के मनोज कुमार व उनकी टीम के सदस्यों ने श्रमदान कार्यक्रम में शिरकत की।

जैसलमेरJun 07, 2024 / 07:45 pm

Deepak Vyas

gadisar news
स्वर्णनगरी की ऐतिहासिक गड़ीसर झील पर रविवार को श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, महिला बाल विकास अधिकारी अशोक गोयल, अधिशासी अभियंता प्रशांत टाटू, सहायक अभियंता एसबीएम रेशुसिंह व धर्मेन्द्र यादव, पार्षद सुमार खान, दुर्गवासी जैसलमेर टीम के विमल गोपा, अरविन्द व्यास, दिनेश व्यास, मनीष व्यास पोलजी, सुलभ इंटरनेशनल के मनोज कुमार व उनकी टीम के सदस्यों ने श्रमदान कार्यक्रम में शिरकत की। दुर्गवासी जैसलमेर टीम, खेल अधिकारी टीम के सदस्यों एवं नगर परिषद की टीम ने गड़ीसर के उत्तरी व पश्चिमी घाटों पर झाडिय़ों की कटाई कर मुख्य घाटों को साफ करवाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसी तरह मनोज कुमार व उनकी टीम की ओर से गड़ीसर के पूर्वी घाटों को पानी से धोकर एवं उन पर उगी झाडिय़ों को काटकर घाटों की सफाई की गई।

इनकी रही सहभागिता

श्रमदान कार्यक्रम में रेशुसिंह, धर्मेन्द्र यादव, हंसराज, सुशील कुमार यादव, नीरज बंसल, राजकुमार, किशनसिंह, कृष्णा सोनी, दिलखुश जांगिड़, चूनाराम चौधरी, नरेशपालसिंह, पवन गोस्वामी, जुगलकिशोर शर्मा, भवानीसिंह, प्रभुसिंह, गणपत कोली, नगरपरिषद कर्मचारी, नगरपरिषद जमादार, पुष्करणा ब्राहमण समाज, माहेश्वरी समाज, स्वर्णकार समाज के मौजीज लोग, दुर्गवासी जैसलमेर टीम के सदस्य, मनोज कुमार एंड सुलभ इंटरनेशनल टीम के सदस्य, आई लव जैसलमेर के सदस्य, मनोज, राकेश कुमार, मयंकरसिंह, विनायक शर्मा, अश्विनीसिंह, स्वच्छ सर्वेक्षण टीम, नगर परिषद व गणमान्य आमजन उपस्थित रहे।

Hindi News/ Jaisalmer / ऐतिहासिक गड़ीसर को निखारने को दिखाया जज्बा, श्रम बूंदों से खिल उठा सौन्दर्य

ट्रेंडिंग वीडियो