जैसलमेर

वाहन की टक्कर से मोर की मौत

लाठी गांव में वन विभाग कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई।

जैसलमेरJan 16, 2019 / 09:17 pm

Deepak Vyas

वाहन की टक्कर से मोर की मौत

जैसलमेर. लाठी गांव में वन विभाग कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। बुधवार को सुबह एक मोर सडक़ पार कर रहा था। इस दौरान यहां से गुजर रहे किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मात हो गई। यहां से गुजर रहे सुखराम जाजूदा व अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्रोई सभा के राधेश्याम पेमाणी की सूचना पर वन विभाग के कानसिंह, मांगूसिंह मौके पर पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया।
यूथ हॉस्टल्स ने किया श्रमदान
जैसलमेर. यूथ हॉस्ट्ल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की राजस्थान यूथ हॉस्ट्ल्स की ओर से चलाए जा रहे ‘कीप जैसलमेर क्लीन प्रोग्राम’ में बड़ाबाग की छतरियों में राजस्थान यूथ हॉस्टल्स के नेतृत्व में सफाई की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्रोग्राम के अध्यक्ष व स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल के प्राचार्य प्रवीणसिंह भाटी ने विद्यार्थियों एवं यूथ हॉस्ट्ल्स के सदस्यों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि नमित मेहता ने सामाजिक सरोकार के कार्यों में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग देने की बात कही। अध्यक्ष प्रवीणसिंह भाटी ने विभाग की ओर से हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलपाया। कीप जैसलमेर क्लीम प्रोग्राम के प्रभारी खांखणराम लीलड़ एवं सहप्रभारी रहीम खां ने बताया कि श्रमदान में यूथ हॉस्ट्ल्स के सदस्यों तथा विधार्थियों के साथ साथ अध्यापको ने भी भाग लिया। संयोजक घनश्याम खत्री ने बताया कि अभियान में लगभग 1 टेऊक्टर ट्राली प्लास्टिक कचरा, बोतलें तथा टूटे हुए कांच एकत्रित किए तथा साथ ही छतरियों के आस पास लगे विदेशी बबूलो को कांटकर सफाई की गई। कार्यक्रम में राजस्थान स्टेट के उपाध्यक्ष हसनाराम तथा कोषाध्यक्ष नारायणदास प्रजापत, मेहबूब सांवरा, बराईदीन सांवरा, गिरधर भाटिया, बृजेश आचार्य, युवराज लीलावत, आम्बाराम सदस्यों ने सहयोग दिया ।

Home / Jaisalmer / वाहन की टक्कर से मोर की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.