scriptलोग स्वेच्छा से पहुंचकर लगवा रहे टीका | People volunteered and got vaccinated | Patrika News
जैसलमेर

लोग स्वेच्छा से पहुंचकर लगवा रहे टीका

-दिन भर जारी रहा वैक्सीनेशन का दौर

जैसलमेरApr 12, 2021 / 08:25 am

Deepak Vyas

लोग स्वेच्छा से पहुंचकर लगवा रहे टीका

लोग स्वेच्छा से पहुंचकर लगवा रहे टीका

जैसलमेर. जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और कोविड से बचाव व रोकथाम के लिए टीकाकरण का दौर रविवार को परवान पर रहा। लगातार जागरुकता गतिविधियों और जन सम्पर्क कर प्रेरित किए जाने की वजह से जिले में इस दिशा में अच्छा खासा माहौल बना हुआ है। अब लोग स्वेच्छा से अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंच कर टीका लगवाने में उत्साह दिखा रहे हैं। जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा उठाए गए व्यापक कदमों के बाद जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है और टीका लगवाने की दिशा में बेहतरी वातावरण निर्माण हुआ है। विभिन्न समाजों और संस्थाओं के स्तर पर भी टीकाकरण तथा पंजीकरण दोनों ही आयामों पर काम हो रहा है। जिले में कोविड बचाव के लिए गाइड लाइन के पालन के प्रति भी गंभीरता बरती जा रही है। मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाए रखने तथा सेनेटाइजेशन आदि को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
बुजुर्गों में भी उत्साह
जैसलमेर शहर में 45 वर्ष तथा इससे अधिक आयु के प्रौढ़ों और बुजुर्गों में जबर्दस्त उत्साह है। ये अपने परिजनों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स पहुंचे और टीका लगवाया। नगरपरिषद के आयुक्त शशिकान्त शर्मा ने बताया कि शहर में सभी सेंटर्स पर चिकित्सा दलों एवं टीकाकरण के लिए आने वाले स्त्री-पुरुषों के लिए परिषद की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं की गई। टीकाकरण कराने आए लोगों ने इन प्रबंधों को सराहा। सामाजिक स्तर पर भी सामूहिक प्रयासों और प्रेरणा संचार का बेहतर असर सामने आया है।

Home / Jaisalmer / लोग स्वेच्छा से पहुंचकर लगवा रहे टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो