कार्यशाला में दिलाई स्वच्छता की शपथ
पोकरण. मरुगंधा परियोजना की ओर से स्थानीय उरमूल समिति परिसर में खेतोलाई, चाचा, सुगनपुरा के जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, स्वच्छता मित्र के कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता खेतोलाई सरपंच सुशीला विश्रोई ने की।

पोकरण. मरुगंधा परियोजना की ओर से स्थानीय उरमूल समिति परिसर में खेतोलाई, चाचा, सुगनपुरा के जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, स्वच्छता मित्र के कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता खेतोलाई सरपंच सुशीला विश्रोई ने की। कलस्टर कॉर्डिनेटर पुखराज जयपाल ने बताया कि अपना गांव, पंचायत व आसपास का क्षेत्र स्वच्छ व साफ रहे, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि गांव में कहीं पर भी कचरा जमा नहीं हो, इसके लिए ग्रामीणों को जागरुक करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि परियोजना की ओर से गांवों में स्वच्छता मित्र मंचों का गठन किया जाएगा, जो आमजन को जागरुक करने में अपना योगदान देंगे। मुख्य प्रशिक्षक शुभमसिंह ने नल, बारिश, नदी, तालाब, कुंओं आदि के पानी को स्वच्छ कर पीने योग्य बनाने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने गांव को कचरा मुक्त बनाने की प्रक्रिया भी बताई तथा उसका पालन कर स्वच्छता का संदेश देने की बात कही। संकेत त्रिपाठी ने पानी के गुणवत्ता मानकों के बारे में बताया। सरपंच विश्रोई ने परियोजना के इस अभियान की सराहना की तथा हरसंभव सहयोग व मदद का भरोसा दिलाया। परियोजना के निदेशक दीनदयाल अरोड़ा ने बताया कि परियोजना की ओर से जनहित के कार्यों को लेकर अभियान चलाकर आमजन को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परियोजना की ओर से ग्राम पंचायत खेतोलाई को कचरा मुक्त बनाने की मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों से इस अभियान में सहयोग कर उसे सफल बनाने का आह्वान किया। कलस्टर कॉर्डिनेटर गणपतराम गर्ग ने गांव को कचरा मुक्त करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर पंकज केवलिया, रुखसाना, द्वारकाराम जयपाल, सिद्धी राडे, मिश्रीलाल बारूपाल सहित लोग उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज