scriptपोकरण नगरपालिका चुनाव: 25 वार्डों में 175 प्रत्याशी चुनाव मैदान में | Pokaran Municipal Election: 175 candidates in 25 wards in the fray | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण नगरपालिका चुनाव: 25 वार्डों में 175 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

जांच में 16 नामांकन हुए खारिज

जैसलमेरJan 17, 2021 / 07:36 pm

Deepak Vyas

पोकरण नगरपालिका चुनाव: 25 वार्डों में 175 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

पोकरण नगरपालिका चुनाव: 25 वार्डों में 175 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

पोकरण. आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन पत्र जमा होने की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच का कार्य किया गया। नगरपालिका पोकरण के निर्वाचन अधिकारी व उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन जमा होने की अंतिम तिथि तक 175 प्रत्याशियों की ओर से 248 नामांकन पत्र जमा करवाए गए थे। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि जांच में दस्तावेजों की कमी होने, पार्टी से नामांकन भरने के बाद टिकट नहीं मिलने सहित अन्य कमियां पाई जाने पर 16 नामांकन खारिज किए गए। उन्होंने बताया कि 25 वार्डों में 159 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
ये प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
निर्वाचन अधिकारी विश्रोई ने बताया कि वार्ड संख्या एक में कांग्रेस से खतीजो, निर्दलीय मदीना बानो, जुबैदा खातुन, हमीदा बानो, अफसाना, अनीसा बानो, असमा खातुन, जेतून खातुन, वार्ड संख्या दो में भाजपा से अरुणकुमार, कांग्रेस से दामोदर, निर्दलीय संतोषकुमार, रेखाकुमारी, तीन में भाजपा से नारायणदास, कांग्रेस से मांगीलाल, निर्दलीय कमलकिशोर, प्रेमभारती, रमेशकुमार, मुकेश, श्रवणकुमार, प्रेमकुमार, श्यामसुंदर, रावलराम, जितेन्द्र, चार में भाजपा से खेताराम, कांग्रेस से भगवानाराम, निर्दलीय आईदान, पांच में कांग्रेस से महेशकुमार, भाजपा से दिनेशकुमार, निर्दलीय योगेश्वर, आरती छंगाणी, पंकज, खुशबु, मोहनलाल पुरोहित, राधिका व्यास, छह में कांग्रेस से नारायणलाल, भाजपा से देवेन्द्रकुमार, निर्दलीय तरुणकुमार, प्रेमप्रकाश, सात में भाजपा से नर्बदा, कांग्रेस से नंदाबाई, निर्दलीय मीनाकुमारी पुरोहित, रवीना, तारा, आठ में कांग्रेस से हेमलता, निर्दलीय कानाराम, नौ में कांग्रेस से शोभा, निर्दलीय सजना, मैनादेवी, डिम्पल, 10 में भाजपा से मनीष, कांग्रेस से आनंदीलाल गुचिया, निर्दलीय भंवरलाल, हुकमीचंद, 11 में कांग्रेस से कौशल्या, भाजपा से प्रेमलता, निर्दलीय अरुणा, 12 में भाजपा से विनोदकुमार, कांग्रेस से मुरलीमनोहर, निर्दलीय सर्जनदयाल, मनीषकुमार, अनिल, 13 में भाजपा से पप्पुलाल, कांग्रेस से विजयकुमार, निर्दलीय अर्चना, रिना, जगदीशप्रसाद, नारायणदास शर्मा, देवकीनंदन, 14 में भाजपा से भाटीलाल, निर्दलीय कैलाशचंद्र, किशनलाल, राजेन्द्र, शुभम शर्मा, वीरसिंह, श्यामसुंदर, 15 में कांग्रेस से विजेता, भाजपा से जितेन्द्र, निर्दलीय राजेन्द्रकुमार, लक्ष्मणराम, बबीता, कमलादेवी, संतोष, रतनलाल, भवानीशंकर, जितेन्द्रकुमार, 16 में भाजपा से इच्छालाल, कांग्रेस से रमेश माली, निर्दलीय तरुण, बच्चनकुमार, संतोषकुमार, 17 में कांग्रेस से श्रीकिशन, भाजपा से चैनाराम, निर्दलीय लाभूराम, जितेन्द्र, भीख मोहम्मद, भोमाराम, ताराचंद, पूजा, पप्पुदेवी, जेठाराम, सिकंदरखां, भैराराम, देवीलाल, अचलाराम, हीरालाल, रामसुख, समदादेवी, 18 में भाजपा से बबलीदेवी, कांग्रेस से जेणब, निर्दलीय भावना माली, नकतु, लालोखातुन, भंवरीकुमारी, 19 में भाजपा से विमलादेवी, कांग्रेस से अमतुल्ला, निर्दलीय अजमत खातुन, नजमा, सरस्वती, गुड्डी, 20 में भाजपा से कमलाकुमारी, कांग्रेस से भंवरी, निर्दलीय आशा, सीमा, जया, तारादेवी, रोशनी, ज्योति, अमरती माली, पूजा, 21 में भाजपा से भंवरसिंह, कांग्रेस से सवाईसिंह, निर्दलीय राजेन्द्रसिंह, देवीसिंह, राजेन्द्रसिंह, पंकजसिंह, पूनम, 22 में कांग्रेस से नैनू, भाजपा से सोनीदेवी, निर्दलीय धूड़ीदेवी, मंजू, गुड्डीदेवी, धनेश्वरी, 23 में भाजपा से सुमनकुमारी, कांग्रेस से परमाराम, निर्दलीय राधादेवी, राजूराम, राजेश, 24 में भाजपा से डूंगरराम, कांग्रेस से श्यामसुंदर, निर्दलीय सीता, भंवरलाल तथा वार्ड संख्या 25 में भाजपा से शहनाजबानो, कांग्रेस से मदीनाबानो, प्रतिस्थानी कांग्रेस से जेबूनिशा, निर्दलीय मीना, चंदू, खुर्शीदाबानो, फरहीननाज व तरन्नुम चुनाव मैदान में है।

Home / Jaisalmer / पोकरण नगरपालिका चुनाव: 25 वार्डों में 175 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो