scriptसार्वजनिक स्थलों पर लगाए कोरोना जनजागरण से संबंधित पोस्टर | Posters related to Corona public awakening in public places | Patrika News

सार्वजनिक स्थलों पर लगाए कोरोना जनजागरण से संबंधित पोस्टर

locationजैसलमेरPublished: Apr 11, 2021 05:33:48 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

सार्वजनिक स्थलों पर लगाए कोरोना जनजागरण से संबंधित पोस्टर

सार्वजनिक स्थलों पर लगाए कोरोना जनजागरण से संबंधित पोस्टर

सार्वजनिक स्थलों पर लगाए कोरोना जनजागरण से संबंधित पोस्टर

पोकरण. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका की ओर से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत शनिवार को सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाकर लोगों को सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के लिए आह्वान किया गया। अधिशासी अधिकारी तौफिक अहमद ने बताया कि सहायक राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप गुचिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम की ओर से कचरा संग्रहण टैक्सियों के माध्यम से कोरोना से बचाव व राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य की जानकारी दी जा रही है। साथ ही आमजन को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी प्रकार टीम के महेश भाटी, महेन्द्रसिंह, नरेन्द्र जाखड़, कैलाश माली, शंकर, मनोज भील, सुरेशकुमार, किशोर की ओर से शनिवार को उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति, जयनारायण व्यास सर्किल, अंबेडकर सर्किल, सालमसागर तालाब, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन आदि जगहोंं पर पोस्टर, स्टीकर, पेंपलेट, मुख्यमंत्री के संदेश के पेंपलेट वितरित व चस्पा कर कोरोना से बचाव को लेकर जनजारगण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो