script‘ड्रग्स के दुपयोग की रोकथाम जरूरी’ | 'Prevention of drug abuse is important' | Patrika News

‘ड्रग्स के दुपयोग की रोकथाम जरूरी’

locationजैसलमेरPublished: Nov 24, 2020 05:42:04 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-फ्रंटियर स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

'ड्रग्स के दुपयोग की रोकथाम जरूरी'

‘ड्रग्स के दुपयोग की रोकथाम जरूरी’

जैसलमेर. ड्रग्स के दुरुपयोग की रोकथाम को लेकर सीमा सुरक्षा बल की 18 वीं वाहिनी के मुख्यालय में द्वितीय कमान अधिकारी व कार्यवाहक समादेष्टा प्रदीप कुमार नाग के नेतृत्व में फ्रंटियर स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय मुख्यालय सीसुब दक्षिण, जैसलमेर उत्तर और क्षेत्रीय मुख्यालय सीसुब बीकानेर के अधीनस्थ वाहिनियों के अधिकारियों व कार्मिकों ने भाग लिया। सीसुब जैसलमेर दक्षिण के उप महानिरीक्षक आनंदसिंह तक्षक ने समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने बल के कार्मिकों की सभा का उद्घाटन करते हुए ड्रग्स के दुरुपयोग को लेकर विचार साझा किए। उन्होंने कानूनी भूमिकों में ऐसे मामलों से निपटने पर ज्ञान प्राप्त करने की जरूरत है। सीमांत मुख्यालय पंजाब और सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड़का कैम्प (पंजाब) की ओर से नामित प्रशिक्षक कृष्णाकांत कुमार, उप समादेष्टा, 1&6 वीं वाहिनी और सहायाक निरीक्षक मोहनलाल ने इस विषय पर विशेष जागरुकता रखने को लेकर व्याख्यान दिया। इसके अलावा अरविंद घिल्डियाल, समादेष्टा प्रशासन, क्षेत्रीय मुख्यालय सीसुब जैसलमेर दक्षिण, शिवानंद यादव समादेष्टा 149 वीं वाहिनी सीसुब और सुरेन्द्रसिंह उप समादेष्टा, क्षेत्रीय मुख्यालय सीसुब जैसलमेर दक्षिण ने भी अनुभव साझा किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो