जैसलमेर

Ramdevra Mela 2019 : रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला, रामदेवरा मेले के लिए चलेगी 5 मेला स्पेशल ट्रेनें

Ramdevra Fair 2019 : Ramdevra Mela Special Trains Start Soon : रेलवे प्रशासन ने रामदेवरा मेले के यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। North West Railway के वरिष्ठ PRO गोपाल शर्मा के अनुसार 24 अगस्त से 17 सितम्बर की अवधि में 5 रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो नियमित ( ( Ramdevra Mela Special Trains Schedule ) रुप से फेरे करेगी।

जैसलमेरAug 21, 2019 / 09:54 pm

rohit sharma

Ramdevra Mela 2019

जैसलमेर। रेलवे प्रशासन ने रामदेवरा मेले ( Ramdevra Fair 219 ) के यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ( NWR ) के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार 24 अगस्त से 17 सितम्बर की अवधि में 5 रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन ( Ramdevra Special Trains ) चलाई जाएगी, जो नियमित रुप से फेरे करेगी।

ये रहेगा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
प्रथम मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 अगस्त से जोधपुर-पोकरण- जोधपुर के बीच शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04807 जोधपुर-पोकरण एक्सप्रेस स्पेशल, जोधपुर से सुबह 8:20 बजे रवाना होकर रामदेवरा दोपहर 12 बजे होते हुए पोकरण दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04808 पोकरण- जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल, पोकरण से दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर रामदेवरा दोपहर 2 बजे होते हुए जोधपुर शाम 5:50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 10 डिब्बे होंगे तथा 17 सितम्बर 2019 तक संचालित की जाएगी।

27 अगस्त से शुरू होगी दूसरी मेला स्पेशल ट्रेन
दूसरी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अगस्त से 15 सितम्बर 2019 तक मेला अवधि में अस्थायी तौर पर प्रतिदिन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर-रामदेवरा एक्सप्रेस मेला स्पेशल ट्रेन जोधपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करके राई का बाग 12:40 बजे, मंडोर 12:55 बजे, मारवाड मथानिया दोपहर 1:20 बजे, तिवरी 1:35 बजे, ओसियां 2:00 बजे, मारवाड़ लोहावट 2:38 बजे, फलोदी 3:10 बजे होते हुए रामदेवरा शाम 4 बजे पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04814 रामदेवरा-जोधपुर एक्सप्रेस मेला स्पेशल ट्रेन, रामदेवरा से अपराह्न 4:30 बजे रवाना होकर फलोदी 5:10 बजे, मारवाड़ लोहावट 5:41 बजे, ओसियां 6:17 बजे, तिवरी 6:39 बजे, मारवाड़ मथानिया शाम 7:03 बजे, मंडोर शाम 7:26 बजे, राई का बाग 7:58 बजे होते हुए जोधपुर रात 8:45 बजे पहुंचेंगी।

राजस्थान से जुडी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Home / Jaisalmer / Ramdevra Mela 2019 : रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला, रामदेवरा मेले के लिए चलेगी 5 मेला स्पेशल ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.