script31 जुलाई तक आधार से लिंक कराना जरूरी होगा राशनकार्ड ! | Ration card will be required to be linked to Aadhaar by 31 July | Patrika News
जैसलमेर

31 जुलाई तक आधार से लिंक कराना जरूरी होगा राशनकार्ड !

-राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार सीडेड होना भी अनिवार्य

जैसलमेरJul 10, 2020 / 11:13 pm

Deepak Vyas

31 जुलाई तक आधार से लिंक कराना जरूरी होगा राशनकार्ड !

31 जुलाई तक आधार से लिंक कराना जरूरी होगा राशनकार्ड !

जैसलमेर. वन नेशन – वन राशनकार्ड च्च् योजना को पूर्ण रूप से क्रियान्वित किए जाने के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार सीडेड होना आवश्यक है। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि इस संबंध में खाद्य विभाग द्वारा आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों को 31 जुलाई तक आधार सीडिंग करवाया जाना आवश्यक है। माह अगस्त से आधार सीडिंग नहीं होने की स्थिति में ऐसे लाभार्थियों के हिस्से का गेहूं नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में खाद्य सामगी का वितरण पोस मशीनों के माध्यम से बायोमैट्रिक सत्यापन पश्चात किया जा रहा है। विभाग अनुसार राशनकार्डों में कुछ ऐसे व्यक्तियों के नाम भी जोड़ दिए गए हैं, जो वास्तविक रूप से अस्तित्व में ही नहीं है व उनके आधार नंबर की सीडिंग भी नहीं करवाई गयी है। विभागीय स्तर पर ऐसे व्यक्तियों के नाम हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिला रसद अधिकारी ने बतया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जिन लाभार्थियों के आधार नम्बर राशनकार्ड के साथ सीडेड नहीं हैं, वे अपने आधार की सीडिंग ई-मित्र के माध्यम से करवा सकते हैं। लाभार्थी के आधार कार्ड नम्बर प्राप्त कर राशनकार्ड में सीडिंग करवाने के लिए पटवारी व ग्राम सचिव को अधिकृत किया गया है।

Home / Jaisalmer / 31 जुलाई तक आधार से लिंक कराना जरूरी होगा राशनकार्ड !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो