जैसलमेर

अतीत की प्राचीर से उगते सूरज की अगवानी

-खाभा फोर्ट में सामूहिक सूर्य नमस्कार-योगाभ्यास ने दिया निरोगी राजस्थान का पैगाम

जैसलमेरFeb 28, 2021 / 09:33 am

Deepak Vyas

अतीत की प्राचीर से उगते सूरज की अगवानी

जैसलमेर. मरु महोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत पुरातन वैभव और अतीत की गाथाओं से रु-ब-रु कराने वाले प्रसिद्ध पर्यटन स्थल स्ब्थल खाभा फोर्ट के लिए शनिवार की प्रभात अनूठे अंदाजों से भरी रही। इस दौरान सामूहिक सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास के बेहतरीन कार्यक्रम ने स्वस्थ जैसाण और निरोगी राजस्थान का संदेश गुंजाया। इस बार के मरु महोत्सव में इस अभिनव कार्यक्रम को शामिल किया गया। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से आयुर्वेद विभाग तथा जैसलमेर विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत फोर्ट प्रांगण में शनिवार प्रभात योगाभ्यास के निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कर अरुणिम आभा बिखेरते भगवान सूर्य के सम्मुख नमन करते हुए योगाभ्यास किया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी, मरु महोत्सव के जिला प्रभारी एवं सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार, उप निदेशक पर्यटन भानुप्रताप, बॉस्केटबाल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई सहित अधिकारियों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों व योगप्रेमियों ने हिस्सा लिया और पूरे मनायोग से आसन.प्राणायाम व सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया।
कार्यक्रम में आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. हेमतोष पुरोहित, योग विशेषज्ञ वर्षा पंवार, शोभा पंवार, श्रेष्ठा मिश्रा व उनके सहयोगियों ने योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया तथा प्रत्येक योग के लाभों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन आरती मिश्रा ने किया। इस दौरान आयुर्वेद उप निदेशक डॉ. रामनरेश शर्मा तथा आयुर्वेद व योग विशेषज्ञों डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. जगदीश मीणा, डॉ. चंपा सोलंकी तथा महेन्द्र चेतीवाल, किशोर कुमार, विपिन चांडक, लीलूसिंह, मोहम्मद सत्तार, भीखे खान, डूंगरसिंह आदि आयुर्वेदकर्मियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।
मयूरों ने किया मोहित, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समा
शनिवार की भोर में खाभा फोर्ट के इर्द.गिर्द मयूरों की पीहू.पीहू के बीच सैलानियों को काफी संख्या में मयूरों के दर्शन ने मुग्ध कर दिया। खाभा फोर्ट के मुख्य द्वार के पास प्रसिद्ध अलगोजा कलाकार तगाराम भील एवं अन्य लोक कलाकारों की ओर से रावण हत्था, अलगोजा, मोरचंग आदि वाद्यों के साथ लोक गायकी के सुमधुर प्रवाह ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
खाना-पीना एट खाभा ने दिया यादगार स्वाद
मरु महोत्सव के अंतर्गत खाभा फोर्ट में सैलानियों के लिए विशेष रूप से स्थापित रेस्टारेंट खाना-पीना एट खाभाष्ष् में लोगों ने चाय-काफी, नाश्ता आदि का रसास्वादन किया और आनंद लिया।
कुलधरा में सैलानियों का तांता बंधा रहा
पुरातत्व और ऐतिहासिक धरोहरों के साथ ही विलक्षण ऐतिहासिक गाथाओं के प्रतीक कुलधरा में सैलानियों का तांता बंधा रहा। वहां लगे इतिहास पट्टों से सैलानियों ने कुलधरा के पुरातन वैभवए समृद्धि की गाथाओं और वीरानगी के पीछे छपे रहस्यों की जानकारी ली और पालीवाल सभ्यता के प्राचीन अवशेषों को देखकर लोक जीवन के पुरातन स्वर्ण युग की कल्पना की। कुलधरा में बालिकाओं ने विभिन्न संदेशों के साथ रंगोली एवं मांडणा स्थापित किए और इनका सुन्दर दिग्दर्शन कराया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.