scriptCorona Ke Karmvir: जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना ही सबसे बड़ा धर्म: शाले मोहम्मद | Relief to the needy is the biggest religion: Shale | Patrika News

Corona Ke Karmvir: जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना ही सबसे बड़ा धर्म: शाले मोहम्मद

locationजैसलमेरPublished: Apr 06, 2020 08:39:00 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-द्वितीय चरण में एक हजार परिवारों को मिल सकेगा लाभ-ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा राशन सामग्री का वितरण

Corona Ke Karmvir: जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना ही सबसे बड़ा धर्म: शाले मोहम्मद

Corona Ke Karmvir: जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना ही सबसे बड़ा धर्म: शाले मोहम्मद

जैसलमेर. कोरोना की दहशत को लेकर समूचा प्रदेश अलर्ट है। प्रदेश सरकार कोरोना की महामारी को लेकर पुख्ता प्रबंध कर रही है। ऐसे में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद व उनके परिवार की ओर से भी जरूरतमंदों की सेवा में भागीदारी की है। जिले में 21 लाख से करीब पांच हजार परिवारों को राहत पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को राहत सामग्री प्रदान की। मंत्री ने जैरात, अमननगर, थईयात आदि गांवों में पहुंचकर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई। उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना के दौरान चल रहे लाकडाउन में सहयोग की अपील की। इस दौरान पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर भी मौजूद रहे। केबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के माहौल में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि जिले भर में सदैव हर हालातों में आमजन को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान 21 लाख रुपए की सहायता राशि से पांच हजार परिवारों को राहत पहुंचाना जाएगा। प्रधान अमरदीन फकीर के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता गांव-गांव, ढाणी- ढाणी पहुंचकर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाएंगे। जिले के शाहगढ़, हरनाउ, लूणार, दबड़ी, बड़ा बाग, दरबारी, बासनपीर, भागू का गांव, झाबरा, रिदवा, जैरात, थैयात सहित गांवों में राशन किट वितरित किए जाएंगे। शीघ्र ही तृतीय चरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि उनके छोटे भाई व पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर राहत पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में भामाशाहों को प्रेरित कर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो