scriptकोविड-19 नियमों के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह | Republic Day celebration will be celebrated with Kovid-19 rules | Patrika News
जैसलमेर

कोविड-19 नियमों के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

कोविड-19 नियमों के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

जैसलमेरJan 20, 2022 / 07:41 pm

Deepak Vyas

कोविड-19 नियमों के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

कोविड-19 नियमों के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

पोकरण. आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए सरकारी नियमों की पालना करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में छोटे बच्चों व वृद्धजनों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा समारोहस्थल पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्यालयों, राष्ट्रीय प्रतिमाओं, विद्यालयों में सुबह साढ़े आठ बजे तथा उपखंड स्तरीय समारोह में नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई कोविड-19 जनजागरुकता से संबंधी कार्यक्रम की प्रस्तुति देना चाहता है, तो दे सकता है। इसके लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या को निर्देशित किया गया। उन्होंने नगरपालिका को कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने, प्रवेश द्वार पर सैनेटाइजर की व्यवस्था करने, कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार उन्होंने विद्यालयों के संस्थाप्रधानों व शिक्षकों को कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पंचायत समिति सांकड़ा के विकास अधिकारी गौतम चौधरी, तहसीलदार चंदन पंवार, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, एसीबीइओ विष्णुकुमार छंगाणी, नगरपालिका के सहायक राजस्व अधिकारी रामस्वरूप गुचिया, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.गिरधारीलाल जयपाल, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.झंवरराम, राउमावि से इशाक मोहम्मद, बीलिया राउमावि के प्रधानाचार्य दिनेशकुमार शर्मा, राबाउमावि की प्रधानाचार्या माना चारण, थानाधिकारी महेन्द्रसिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग से इस्मालखां आदि उपस्थित रहे।

Home / Jaisalmer / कोविड-19 नियमों के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो