scriptसरहदी क्षेत्र में सेटेलाइट फोन का अंदेशा | satellite phone in border area in jaisalmer | Patrika News

सरहदी क्षेत्र में सेटेलाइट फोन का अंदेशा

locationजैसलमेरPublished: Oct 22, 2021 10:13:05 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-चलाया सर्च ऑपरेशन

सरहदी क्षेत्र में सेटेलाइट फोन का अंदेशा

सरहदी क्षेत्र में सेटेलाइट फोन का अंदेशा

जैसलमेर. पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर क्षेत्र में पोछीना सरहद के समीप क्षेत्र में सेटेलाइट फोन से बातचीत होने के अंदेशे मे सीसुब व सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस संबध में इनपुट मिलने के बाद शुक्रवार को जांच एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन दिन भर चलाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और न ही सेटेलाइट फोन चलाने वाले व्यक्ति ही ट्रेस हो पाया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात को एक व्यक्ति के सेटेलाइट फोन से पाकिस्तान बात होने की सूचना एजेंसियों को मिली थी। इस पर सरहदी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सीसुब सूत्रों के अनुसार सेटेलाइट फोन की लोकेशन पोछीना गांव के उतर दिशा में भारत माला हाइवे पर मिली थी। जांच एजेंसियों ने न केवल पोछीना बल्कि करड़ा व बींजराज का तला गांव के मौजीज व्यक्तियों से बात कर मामले की जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार इस दौरान गांव के किसी भी परिवार की पाकिस्तान में रिश्तेदारी नहीं होने और सेटेलाइट फोन नहीं होने की पुष्टि के बाद हाइ-वे की तरफ पूछताछ शुरू की गई है। एजेंसियों का मानना है कि इस बात की भी पूरी संभावना है कि आरोपी दूसरे गांवों के हो और उन्होंने पोछीना सरहद पर आकर सेटेलाइट के जरिये बातचीत की हो, हालांकि अभी तक बीएसएफ व जांच एजेंसियों की जांच जारी है।
सरहदी क्षेत्र में सेटेलाइट फोन का अंदेशा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो